Home मौसम मौसम फिर दिखाएगा अपना कहर, इन जिलों में होगी भारी बारिश…

मौसम फिर दिखाएगा अपना कहर, इन जिलों में होगी भारी बारिश…

81
0

Today :सुपर चक्रवात नोरु (Cyclone Noru) के चलते बंगाल की खाड़ी के ऊपर बने चक्रवाती परिसंचरण के कारण देश से दक्षिण-पश्चिम मॉनसून की वापसी में देरी होना तय है। देश के कई राज्यों में दशहरे पर कहीं तेज तो कहीं हल्की बारिश हुई। वही इसका असर छत्तीसगढ़(chhattisgarh Weather Update) में दिखेगा. इन सब के बीच तेज बारिश की भी संभावनाए बनी हुई है.

इस कारण दुर्गा पूजा विसर्जन और रावण दहन कार्यक्रमों में खलल पड़ा। दरअसल चीन सागर में नोरु तूफान की वजह से बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र और चक्रवाती हवाएं चल रही हैं, इस कारण नमी मिलने से बारिश हो रही है। यह सिलसिला मध्य अक्तूबर तक जारी रहने का अनुमान है।


मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मॉनसून की वापसी 20 सितंबर से शुरू हो जाती है, लेकिन उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के ऊपर मौजूद मौसमी प्रणाली के कारण यह इस बार 13 अक्टूबर तक रुकेगा. यानी मॉनसून की वापसी 13 अक्टूबर के बाद होगी। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, पूर्वी राजस्थान, दिल्ली और हरियाणा के कुछ हिस्सों में अक्टूबर के मध्य तक बारिश होने की संभावना है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here