छत्तीसगढ़ में कर्मचारी पिछले लम्बे समय से केंद्र सरकार के बराबर मंगाई भत्ता लेने के लिए आंदोलनरत थे. कुछ समय पहले ही आपसी समझ से कर्मचारियों ने कुछ शर्तो पर अपना हाड़तोड़ ख़तम किया था. ऐसे में अब कर्मचारियों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई हैं. छत्तीसगढ़ राज्य सरकार ने कर्मचारियों बड़ा तोहफा देने की प्लानिंग में लगी हुई है.
अब तक सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार 17 अक्टूबर का दिन प्रदेश के कर्मचारियों के लिए बेहद खास रहने वाला है. बता दें की DA पर छत्तीसगढ़ सरकार बड़ा निर्णय ले सकती है.मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पूर्व में भी संकेत दिए थे. कर्मचारियों को दीपावली पर तोहफ़ा मिल सकता है.
पहले ही सरकार ने किया था वादा !
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सरकार ने राज्य कर्मचारियों के DA में इजाफे का आदेश जारी कर किया था. पहले जहाँ 22 % DA मिलता था तो वही 6 फीसदी का वेतन भत्ता में इजाफा दिया गया. इस बढ़ोतरी के बाद डीए 22 फीसदी की जगह 28 फीसदी हो गया है. बता दें, कर्मचारियों को इस वर्ष मई से सातवें वेतन आयोग के तहत 22 फीसदी और छठे वेतन आयोग के तहत 174 प्रतिशत डीए मिल रहा था.