Home Uncategorized नव प्रवेशी स्वयंसेवकों का हुआ परिचय सम्मेलन…

नव प्रवेशी स्वयंसेवकों का हुआ परिचय सम्मेलन…

88
0



नवापारा (राजिम)। राष्ट्रीय सेवा योजना, सेठ फूलचंद अग्रवाल स्मृति महाविद्यालय में स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत नव प्रवेशी स्वयंसेवकों का स्वागत एवं परिचय सम्मेलन कराया गया। जिसमें वरिष्ठ स्वयंसेवक ठाकुर राम ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना के माध्यम से अपना व्यक्तित्व विकास कर सकते हैं। इसके अंतर्गत खेल – कूद, बौद्धिक, साहित्यिक एवं सांस्कृतिक विधाएं समाविष्ट रहता है। हम इनका भरपूर लाभ उठा कर अपना व्यक्तित्व निखार सकते हैं। कार्यक्रम में डॉ. आर. के. रजक (कार्यक्रम अधिकारी) ने नव प्रवेशी स्वयंसेवकों को राष्ट्रीय सेवा योजना के नियमों व क्रियाकलापों से अवगत कराया। उन्होंने आगे कहा कि यदि स्वयंसेवक चाहें तो एक इकाई से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक के अनेक पुरस्कार प्राप्त कर सकते हैं। आप सभी की उम्र लगभग 18 वर्ष हो चुकी है, आपके अंदर असीम संभावनाएं छिपी है। जरूरत है अपने अंदर की प्रतिभा को सामने लाने की। शासन की यह योजना, हमें एक खुला मंच प्रदान करती है। वहीं कार्यक्रम में वरिष्ठ स्वयंसेवकों ने नए स्वयंसेवकों का गुलाल लगाकर उनका स्वागत किया। वरिष्ठ स्वयंसेवक विकास साहू ने सभी नव स्वयंसेवको को स्वच्छता पखवाड़ा का संदेश देते हुए हाथ धुलाई की प्रक्रिया को प्रायोगिक कर बताया कि भोजन के पूर्व हम अपने हाथों को कितने तरीके से स्वच्छ कर सकते हैं, तत्पश्चात स्वादिष्ट भोजन ग्रहण करे। इस दौरान युवाओं ने अपना परिचय, शायरी, गीत, कविता एवं नृत्य के माध्यम से दिया। इस अवसर पर देवव्रत चक्रधारी, पारख साहू, दीपक, विनय गोस्वामी, हरिता साहू, चंद्रकांत यादव, धनेंद्र साहू, साक्षी ठाकुर, विद्या, परमानंद साहू, तृप्ति साहू, निथलेश साहू, स्वाति यादव, मोनिका, यायाती देवांगन, रेशमी साहू, राहुल साहू सहित 105 स्वयंसेवको कि गरिमामय उपस्थिति रही। कार्यक्रम का संचालन तारिणी साहू, मितेश साहू, सुधांशु साहू ने संयुक्त रुप से किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here