Home Uncategorized रायपुर चांवल उद्योग संघ के नूरुद्दीन बने अध्यक्ष नवापारा के विजय गोयल...

रायपुर चांवल उद्योग संघ के नूरुद्दीन बने अध्यक्ष नवापारा के विजय गोयल बने कार्यकारी अध्यक्ष…

190
0

नवापारा राजिम।प्रदेश की राजधानी रायपुर के चांवल उद्योग संघ की एक होटल में बैठक आहूत की गई, जिसमे संघ के नए अध्यक्ष का चुनाव संपन्न हुआ।पूर्व में रहे अध्यक्ष ललित अग्रवाल के व्यक्तिगत कारणों से दिए गए इस्तीफे की वजह से शासन प्रशासन से नीतिगत पत्राचार करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था,एक नवंबर से सरकार द्वारा धान खरीदी प्रारंभ करने की वजह से कस्टम मिलिंग का कार्य सुचारू रूप से संचालित हो इस उद्देश्य से संघ के संरक्षक गणों ने जिले के समस्त मिलर की बैठक बुला कर चुनाव की नौबत ना लाते हुवे मिलर्स की एक जुटता का परिचय दिखाते हुवे, रायपुर राइस मिल एसोसिएशन के कार्यकारी अध्यक्ष शेख नूरुद्दीन(नुरू) को रायपुर जिले के राइस मिल एसोसिएशन का आगामी दो वर्षो के लिए अध्यक्ष की जवाबदारी सौपी गई। नूरू युवा है,इनकी शासन में अच्छी पकड़ है, ये बखूबी मिलर की समस्याओं को शासन तक पूरी दृढ़ता से पहुंचा पाएंगे।तत्पश्चात नवनियुक्त अध्यक्ष नूरुद्दीन ने अपने उद्बोधन में नवापारा के विजय गोयल को एसोसिएशन के कार्यकारी अध्यक्ष की घोषणा की, इसका सभा में बैठे सभी सदस्यों ने करतल ध्वनि से स्वागत किया, बता दे कि विजय गोयल रायपुर जिले के दूसरी सबसे बड़े नगर पालिका के विभिन्न वार्डो से दो बार पार्षद,और दो बार पालिका के अध्यक्ष पद में रहते हुवे नवापारा राइस मिल एसोसिएशन के अध्यक्ष का भी अनुभव ले चुके है, इनकी खूबी है कि शासन किसी का भी हो अपने नगर, और मिलर्स हित में शासन प्रशासन से ताल मेल बैठा कर काम करवा कर निकल जाते हैं। नुरु और गोयल के आ जाने से आने वाले दिनों में रायपुर जिले के मिलर्स को फायदा देखने मिल सकता है।


शेख नूरुद्दीन ने सभी सदस्यों का आभार जताते हुवे कहा जल्द ही कार्यकारिणी का गठन करदिया जायेगा।
छत्तीसगढ़ के पूर्व महासंघ के अध्यक्ष योगेश अग्रवाल ने चुनावी प्रक्रिया संपन्न कराते हुवे दोनो को बधाई देते हुवे उम्मीद जताई की ये दोनो मिलर्स के हित में अच्छा कार्य करेंगे। बैठक में प्रदेश महासंघ के अध्यक्ष कैलाश रूंगटा भी उपस्थित हुवे, उन्होंने अपने उद्बोधन में खुशी जाहिर करते हुवे नवनियुक्त अध्याचो को बधाई देते हुवे कहा वे रायपुर जिले के एसोसिएशन के हर तकलीफ में साथ रहेंगे । उक्त प्रक्रिया में भारी संख्या में मिल मालिक उपस्थित हुवे।जिसमे प्रमुख रूप से
प्रदेश चांवल उद्योग महासंघ के अध्यक्ष कैलाश रूंगटा, महामंत्री प्रमोद अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष योगेश अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष दिलीप अग्रवाल,राजेश शर्मा, नवापारा एसोसिएशन के अध्यक्ष गिरधारी अग्रवाल, मनमोहन अग्रवाल, सुमित अग्रवाल, रेवा साधवानी, भगवान दास सुंदरानी,रवि अग्रवाल, अभिषेक अग्रवाल,तिल्दा नेवरा एसोसिशन के अध्यक्ष राजू गांधी, राम पंजवानी,नीलम अग्रवाल,अरुण अग्रवाल अशोक वाधवानी, आरंग के अध्यक्ष टीनू अग्रवाल, श्रवण अग्रवाल, खरोरा के अध्यक्ष प्रमोद अग्रवाल, अमित अग्रवाल,अमित शर्मा, राजीव अग्रवाल, अभनपुर से विवेक छपरिया,मुरली अग्रवाल,अभिचाल अग्रवाल,रायपुर से तन्नू भाई,प्रमोद जैन,ललित अग्रवाल,राजू अग्रवाल आदि ने बधाई दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here