रायपुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सलियों का उत्पात थमने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला बीजापुर के थाना तर्रेम अंतर्गत ग्राम चिनागेलुर से सामने आया है, जहाँ सर्चिंग पर निकली पुलिस पार्टी पर नक्सलियों ने अंधाधुंध फायरिंग कर दी.
हालाँकि पुलिस पार्टी की जवाबी कार्यवाही में नक्सली जंगल की आड़ लेकर भाग खड़े हुए. घटना में थाना सब इंस्पेक्टर राजेश सूर्यवंशी को मामूली चोंट आई है। नक्सली हमले में घायल जवान को रायपुर के राकृष्ण केयर अस्पताल में लाया गया. वहीँ कोबरा व एसटीएफ की टीम लगातार क्षेत्र में सर्चिंग कर रही है।