Home अच्छी खबर छत्तीसगढ़ में बस में यात्रा करने वालों के लिए काम की खबर,...

छत्तीसगढ़ में बस में यात्रा करने वालों के लिए काम की खबर, बनाये जाएंगे AC स्टॉप…

55
0

भले ही अभी तक सिटी बस के पहिए थमें हों। लोगों को सिटी बस की सुविधा न मिल रही हो, लेकिन निगम में लोगों को एयर कूल्ड बस स्टॉप देने का फैसला लिया है। भिलाई नगर निगम की एमआईसी की बैठक में यह फैसला लिया गया है।

महापौर परिषद की बैठक में कई महत्वपूर्ण कार्यों की स्वीकृति महापौर परिषद ने दी है। इसमें सबसे महत्वपूर्ण फैसला एयरकंडीशन बस स्टॉप बनाए जाने का है। इस निर्णय की चर्चा पूरे जिले में हो रही है। महापौर नीरज पाल ने बताया कि भिलाई में वातानुकूलित बस स्टॉप बनाया जाएगा। यह सर्वसुविधा युक्त बस स्टॉप होगा। निगम एक प्राइवेट एजेंसी को केवल जमीन देने का कार्य करेगा। इसके बाद एजेंसी अपने मद से बस स्टॉप का निर्माण करेगी। इसके एवज में वह विज्ञापन बोर्ड आदि लगाकर अपना प्रॉफिट और लागत निकालेगी। एजेंसी आने में समस्या न हो इसे देखते हुए बस स्टॉप के लिए जमीन नेशनल हाईवे के किनारे चयन की जा रही है।
यात्रियों को गर्मी के दिनों में मिलेगी राहत
आयुक्त रोहित व्यास ने बताया कि वातानुकूलित बस स्टॉप बन जाने से अवैध कब्जे से निजात मिलेगी। इसके साथ ही राहगीरों को गर्मी के दिनों में पसीना नही बहाना पड़ेगा। वह भीषण गर्मी में ठंडी हवा के बीच बैठकर बस का इंतजार कर पाएंगे। महापौर ने अधिकारियों को जल्द से जल्द स्थल चयन कर रिपोर्ट देने को कहा है।
भिलाई टाउनशिप में होगा स्मार्ट सड़कों का निर्माण
महापौर नीरज पाल ने बताया कि भिलाई में स्मार्ट सड़कों का निर्माण किया जाएगा। निगम सबसे पहले 10 स्थानों पर स्मार्ट सड़क बनाने का काम करेगा। इन सड़कों की खासियत यह होगी कि इनमें रोड मार्किंग, केट आई, शोभायमान व आकर्षक पौधे, रोप लाइट एवं रेक्टोरिफ्लेक्टिव बोर्ड लगाए जाएंगे। निगम ने बीएसपी की 10 प्रमुख सड़कों का चयन स्मार्ट सड़क बनाने के लिए किया गया है।
शहर में अन्य विकास कार्यों को भी दी गई मंजूरी
एमआईसी ने हुडको के दशहरा मैदान में डोम शेड निर्माण, चेनलिंक फेंसिंग, शौचालय, घास तथा हाई मास्क लाइट लगाने की मंजूरी दी है। इसके साथ ही वार्ड क्रमांक 48 जोन क्रमांक 3 में शौचालय निर्माण की स्वीकृति मिली है। शिवाजी नगर क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 51 शहीद वीर नारायण सिंह नगर में स्थित मंगल भवन के संचालन/प्रबंधन एवं संधारण के लिए ऑफर दर इच्छुक व्यक्तियों से मंगाए जाएंगे। वार्ड क्रमांक 5 बांबे आवास पीडीएस भवन के सामने की रिक्त भूमि को सुरक्षित करने चेनलिंक फेंसिंग का कार्य किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here