भानुप्रतापपुर। भानुप्रतापपुर थाना क्षेत्र में जुआ खेल रहे कई लोगों को पुलिस ने रंगे हाथों पकड़ा है। मौके से नकदी बरामद हुई है। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है। बता दें कि दिपावली पर्व में जुआ बड़े स्तर पर खेला जाता है, जिसमें जुआरी आपस में इकट्ठा होकर पैसे लगाकर जुआ खेलते हैं। हालांकि पुलिस ने इस वर्ष दिवाली के बाद 26 अक्टूबर को जुआ खेलते हुए लोगों को गिरफ्तार किया है।
ग्राम सम्बलपुर मे साप्ताहिक बाजार लाडी के पास जुआ खेल रहे आरोपी 1.महेश चक्रधारी पिता स्व. बाबुलाल चक्रधारी उम्र 35 वर्ष सराईपारा सम्बलपुर, 2.कैलाश बारले पिता देवलाल बारले उम्र 30 वर्ष सराईपारा 3. रमेश टण्डन पिता स्व. सतानु राम टण्डन को ताश के 52 पत्ते से रूपये पैसे का हार जीत का दांव लगाकर जुआ खेलते पकडा गया। इनके पास से 1260 रूपये, ताश के 52 पत्ते बरामद किया गया।
ग्राम भानबेडा मे आवासपारा में जुआ खेल रहे है 1.जबार खान पिता शेख मोहम्मद उम्र 32 वर्ष 2.उमेश जैन पिता ओमप्रकाश जैन उम्र 20 वर्ष 3.कैलाश जन नायक पिता श्याम सिह उम्र 33 वर्ष, 4.राकेश पटेल पिता कुशल पटेल उम्र 35 वर्ष, सभी भानबेडा निवासी को ताश के 52 पत्ते से रूपये पैसे का हार जीत का दांव लगाकर जुआ खेलते पकड़ा गया। इनके पास से 1220 रूपये, ताश के 52 पत्ते जप्त किया गया।
ग्राम मुल्ला मे तालाब के पास घेराबंदी कर रेड कार्यवाही किया गया जिसमें 1.विजय निषाद पिता स्व. धनवार उम्र 50वर्ष 2.सावजी राम पिता सकुलाल तुलावी उम्र 40 वर्ष 3. पिता सियाराम सलाम उम्र 28 वर्ष , 4.राकेश कोरेटी पिता स्व. हेमलाल कोरटी उम्र 25 वर्ष को ताश के 52 पत्ते से रूपये पैसे का हार जीत का दांव लगाकर जुआ खेलते पकडे गए इनके पास से 1500 रूपये, ताश के 52 पत्ते मिला।
घोडाबत्तर गांव किनारे खेत मैदान मे घेराबंदी कर रेड कार्यवाही किया गया जिसमें आरोपी 1.राजेन्द्र गोटा पिता बलवंत गोटा उम्र 22 वर्ष 2.मनोज कुमार उइके पिता पारस उइके उम्र 28 वर्ष, 3. मनोज कुमार जुर्री पिता मांझी राम उम्र 27 वर्ष 4. दयाराम सलाम पिता राजकुमार सलाम उम्र 30 वर्ष निवासी घोडाबत्तर को ताश के 52 पत्ते एवं 1740 रूपये के साथ गिरफ्तार किया गया। इसी तरह घोडाबत्तर से ही प्रकाश जुर्री , तुलसी तुलावी , भीम गावडे , रहीपाल दुग्गा , विश्राम सिह दुग्गा , नवलू राम सलाम को 1740 रुपये के साथ जुआ खेलते हुए गिरफ्तार किया गया। सभी आरोपीयों के विरुद्ध धारा 13 जुआ एक्ट का अपराध पंजीबध्द कर विवेचना मे लिया गया।