Home छत्तीसगढ़ अटल जी ने पृथक राज्य का निर्माण कर छत्तीसगढ़ के विकास का...

अटल जी ने पृथक राज्य का निर्माण कर छत्तीसगढ़ के विकास का द्वार खोला – अशोक बजाज

71
0



नवापारा राजिम / छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना की 22 वी वर्षगांठ के अवसर पर 1 नवंबर को नवापारा राजिम के अटल चौंक वार्ड नं. 4 में आयोजित छत्तीसगढ़ गौरव दिवस कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष के पूर्व अध्यक्ष अशोक बजाज ने छत्तीसगढ़ राज्य के निर्माता, पूर्व प्र.मं., भारत रत्न श्रद्धेय अटलबिहारी वाजपेयी को नमन करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ की जनता अटल जी की सदैव ऋणी रहेगी। अटल जी ने पृथक राज्य का निर्माण करके छत्तीसगढ़ के विकास का द्वार खोल दिया। विगत 22 वर्षों में छत्तीसगढ़ का जो विकसित स्वरूप दृष्टिगोचर हो रहा है वह सब अटल जी की देन है। उन्होनें कहा कि राज्य निर्माण के समय अटलजी ने जो कल्पना इस राज्य के बारे में की थी उसे साकार करना हम सबकी जिम्मेदारी है। श्री बजाज ने कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य बनने के बाद विकास कार्य तेजी से हुए है लेकिन आगे हमें मिलजुल कर नई पीढ़ी के उत्थान के लिए इसे सुंदर, शांतिप्रिय और विकसित स्वरूप प्रदान करना है।इस अवसर पर जिला मंत्री परदेसी राम साहू, पूर्व मंडल अध्यक्ष दयालु राम गाड़ा, वार्ड पार्षद मयाराम साहू, किशोर देवांगन, भूपेंद्र सोनी, अश्वनी तिवारी, नवल किशोर साहू, अन्नपूर्णा देवांगन,रूपेन्द्र चंद्राकार, हितेश मंडई, किशन साहू, कैलाश तिवारी, वीरेंद्र साहू, सत्तू कंसारी,रतन साहू एवं कन्हैया साहू सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित हुए।

अभनपुर में आयोजित कार्यक्रम में श्री बजाज के अलावा विधानसभा प्रभारी ओमप्रकाश चंद्रवंशी मंडल अध्यक्ष अनिल अग्रवाल, नगर पंचायत अध्यक्ष कुंदन बघेल, संतोष शुक्ला, टी आर वर्मा, डॉक्टर मनीष साहू, राजा राय, माधव प्रसाद मिरी, भरत बैस, सूरज लाल साहू, विनीत तिवारी, नेहरू साहू, चेतना गुप्ता, किरण गिलहरे, पुष्पा साहू, लता साहू, कविता साहू, रामकृष्ण बैस, रोहित कुर्रे एवं राजेंद्र भारती आदि कार्यकर्ताओं ने भाग लिया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here