कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी (Collector Richa Prakash Choudhary) के निर्देशानुसार धान की अवैध भंडारण की जांच लगातार की जा रही है।
खाद्य, राजस्व एवं कृषि उपज मंडी के अधिकारियों की टीम ने आज गौरेला एवं पेंड्रा के थोक एवम फूटकर व्यापारियों के 9 गोदामों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान 6 व्यापारियों के यहां अभिलेख में दर्ज मात्रा से अधिक पाए जाने पर कुल 130 क्विंटल धान जप्त किया गया।
इनके यहां से किया गया धान जब्त
इनमें संजय मित्तल, मां दुर्गा राइस मिल, विजय गुप्ता, श्याम ट्रेडर्स, रतनलाल गोयनका तथा अभिषेक सोनी शामिल है।