Home छत्तीसगढ़ पालिका अध्यक्ष धनराज मध्यानी व खाद्य सभापति के प्रयास से निराश्रित महिलाओं...

पालिका अध्यक्ष धनराज मध्यानी व खाद्य सभापति के प्रयास से निराश्रित महिलाओं को अब मिलेगा 10 की जगह 35 किलोग्राम चावल…

102
0


नवापारा राजिम:- नगर के वार्ड क्रमांक 16 में खाद्य विभाग सभापति व पार्षद श्री मंगराज सोनकर एवं नगर अध्यक्ष धनराज मध्यानी के संयुक्त प्रयास से वार्ड में निराश्रित महिलाओं के राशन कार्ड जिसके अंतर्गत उन्हें केवल 10 किलोग्राम चावल प्राप्त होता था, जिसमें विधायक श्री धनेंद्र साहू जी की प्रेरणा से आवश्यक संशोधन करके अब उन्हें अंत्योदय योजना के तहत 35 किलो चावल प्रति माह प्रदाय कराने हेतु नया राशन कार्ड वितरित किया गया। जिसमें वार्ड से बिशाहीन देवांगन, सीताबाई निषाद, कुमारी सोनकर, गंगा निषाद, देउक निषाद लता कंसारी सहित अनेक हितग्राही के साथ भोला साहू एवं अन्य कार्यकर्ता गण उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here