Home छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ED को लिखा पत्र, प्रधानमंत्री ने कहा-नान घोटाले...

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ED को लिखा पत्र, प्रधानमंत्री ने कहा-नान घोटाले में निष्पक्ष जांच की जाएगी…

237
0

रायपुर. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ED को पत्र लिखा है. पत्र में उन्होंने नान घोटाला और चिटफंड मामले (Naan scam and chit fund case) में जांच करने की मांग की है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि, प्रधानमंत्री जी ने खुद कहा है कि नान घोटाले में निष्पक्ष जांच की जाएगी।



इस संबंध में CM बंघेल ने ट्विट कर कहा है कि, मैंने प्रवर्तन निदेशालय (ED) को पत्र लिखकर छत्तीसगढ़ में वर्ष 2004 से 2015 के बीच हुए “नान घोटाला” की जाँच ED द्वारा किए जाने की मांग की है। यदि 15 दिनों में ई.डी द्वारा जांच में कोई कार्यवाही नहीं की गयी तो न्यायालय में याचिका दायर की जाएगी।

डॉ रमन सिंह और उनके मंत्रियों के संरक्षण में गरीब परिवारों के खून पसीने की कमाई चिटफंड कंपनियों द्वारा लूटी गयी है। आज प्रवर्तन निदेशालय (ED) को पत्र लिखकर “मनी लांड्रिंग” के इस क्लासिक प्रकरण की जाँच का अनुरोध किया है। वरना विवश होकर न्यायालय में प्रकरण दायर किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here