Home Uncategorized सोना-चांदी के दामों में जबरदस्त उछाल, जाने आज का भाव…

सोना-चांदी के दामों में जबरदस्त उछाल, जाने आज का भाव…

105
0

रायपुर : माना जाता है कि देव उठनी को भगवान विष्णु पातलोक में नींद से उठ जाते है। जिसके बाद सभी तरह के शुभ कार्य शुरू हो गए है। ऐसे में आप शादी सीजन में या और कोई त्योहार पर सोना, चांदी खरीदना चाहते है। तो आपके पास सस्ता सोना और चांदी खरीदने का बढ़िया मौका है। फिलहाल आपर सोना 5200 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 19000 प्रति किलो की दर से भी ज्यादा सस्ता खरीद सकते हैं। फिलहाल सोना करीब 51000 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी तकरीबन 60000 रुपये प्रति किलो की दर से बिक रही है।

इस कारोबारी हफ्ते के पहले दिन सोमवार को सोना (Gold Price) 436 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से महंगा होकर 50958 रुपये पर बंद हुआ। जबकि पिछले कारोबारी दिन शुक्रवार को को सोना 408 रुपये प्रति दस ग्राम की दर से महंगा होकर 50522 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था।

सोने की तरह सोमवार को चांदी (Silver Price) की कीमत में भी बड़ी तेजी दर्ज की गई। चांदी 1490 रुपये महंगा होकर 60245 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई। जबकि शुक्रवार को चांदी (Silver Rate) 1706 रुपये प्रति किलो की दर से महंगी होकर 58755 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई थीा

14 से 24 कैरेट सोना का ताजा भाव
इस तरह सोमवार को 24 कैरेट वाला सोना 436 महंगा होकर 50958 रुपये, 23 कैरेट वाला सोना 434 रुपया महंगा होकर 50754 रुपये, 22 कैरेट वाला सोना 400 रुपया महंगा होकर 46678 रुपये, 18 कैरेट वाला सोना 327 रुपया महंगा होकर 38219 रुपये और 14 कैरेट वाला सोना 255 रुपये महंगा होकर 29810 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ।

ऑलटाइम हाई से सोना करीब 5200 और चांदी 19000 रुपये मिल रहा है सस्ता
सोना फिलहाल अपने ऑलटाइम हाई से करीब 5242 रुपये प्रति 10 ग्राम रुपये सस्ता बिका रहा है। आपको बता दें कि सोने ने अगस्त 2020 में अपना ऑलटाइम हाई बनाया था। उस वक्त सोना 56200 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर तक चला गया था। वहीं चांदी अपने उच्चतम स्तर से करीब 19735 रुपये प्रति किलो की दर से सस्ता मिल रहा था। चांदी का अबतक का उच्चतम स्तर 79980 रुपये प्रति किलो है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here