Home छत्तीसगढ़ देव संस्कृति विश्वविद्यालय शांतिकुंज हरिद्वार से योग विज्ञान विषय में डॉक्टरेट की...


देव संस्कृति विश्वविद्यालय शांतिकुंज हरिद्वार से योग विज्ञान विषय में डॉक्टरेट की उपाधि प्राप्त करने में की सफलता हासिल…

91
0




नवापारा राजिम :- स्थानीय अखिल विश्व गायत्री परिवार के परिजन रामप्रताप साहू एवं स्वर्गीय मीना साहू जी की सुपुत्री रिद्धि साहू को देव संस्कृति विश्वविद्यालय शांतिकुंज हरिद्वार द्वारा योग विज्ञान विषय में डॉक्टरेट की उपाधि प्रदान की गई. उन्हें 1 नवंबर को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला एवं कुलपति डॉ.प्रणव पंड्या द्वारा देव संस्कृति विश्वविद्यालय शांतिकुंज हरिद्वार में पीएचडी की उपाधि प्रदान की गई. नवापारा के ही रहने वाली रिद्धि की विद्यालयीन शिक्षा सरस्वती शिशु मंदिर नवापारा राजिम में हुई. रिद्धि की स्नातक, स्नाकोत्तर और पीएचडी की पढ़ाई देव संस्कृति विश्वविद्यालय से पूर्ण हुआ. ‘महिलाओ की मासिक धर्म की समस्या पर योग के प्रभाव ‘ का अध्ययन ही रिद्धि का अध्ययन का विषय था. उनकी इस सफलता पर गायत्री परिवार ट्रस्ट के प्रमुख ट्रस्टी सुदर्शन वर्मा, पवन कुमार यदु , मंगल सेन, नेहरू साहू, हरिराम साहू, भागवत पटेल, श बसंती साहू, मधु सोनकर, तारिणी साहू एवं गायत्री परिवार के परिजनों द्वारा अभिनंदन और उनके उज्जवल भविष्य की कामना किया गया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here