Home शिक्षा राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय शिविर का समापन…

राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय शिविर का समापन…

113
0

राजिम। शासकीय राजीव लोचन स्नातकोत्तर महाविद्यालय,राजिम के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा आयोजित सात दिवसीय शिविर का ग्राम -कुम्ही में समापन हुआ कार्यक्रम का समापन सुश्री पूजा बंसल (एस डी एम, राजिम) व अध्यक्षता प्रभारी प्राचार्य एम.एल वर्मा के आतिथ्य में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का प्रारंभ विवेकानंद जी व मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर व एन एस एस के लक्ष्य गीत के साथ विधिवत रूप से किया गया। तद्उपरांत अतिथि देवो भव: की परंपरा का निर्वहन करते हुए बैच, पुष्प गुच्छ व प्रतीक चिन्ह देकर स्वागत किया गया। कार्यक्रम की कड़ी को आगे बढ़ाते हुए शिविर व एन एस एस प्रभारी डॉ समीक्षा चंद्राकर ने शिविर प्रतिवेदन का पठन किया । सात दिवसीय शिविर में किये गये कार्यों का लेखा जोखा प्रस्तुत किया गया। प्रभारी ने बतलाया कि शिविर में शिविरार्थियों व ग्रामवासियों को योग प्रशिक्षण, सेल्फ डिफेंस ट्रेनिंग,साथ ही परियोजना कार्य के अंतर्गत गांव के गली मुहल्लो में स्वच्छता, स्कूल प्रांगण की साफ सफाई उन्हें कूड़ादान भी प्रदाय किया गया।साथ ही गांव के चौक में निर्माणाधीन मंदिर में श्रमदान, सतनामी समाज द्वारा निर्मित चबुतरा निर्माण कार्य में श्रमदान,सोख्ता गड्ढे का निर्माण आदि साथ ही 118 ग्रामवासियों का रक्त समूह परीक्षण,38 लोगों का हीमोग्लोबिन परीक्षण सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, राजिम के सहयोग से किया गया।ए.बी नेत्र चिकित्सालय, रायपुर के सहयोग से 85 ग्रामीणों का नेत्र परीक्षण किया गया। इसी कड़ी में विभिन्न संस्थाओं से जुड़े विषय विशेषज्ञो को बौद्धिक चर्चा सत्र में आमंत्रित किया गया। ग्रामीणो को जागरूक करने के लिए नशा मुक्ति मशाल रैली का आयोजन महिला कमांडो व सरपंच महोदय के सहयोग से निकाला गया। रात्रिकालीन सांस्कृतिक कार्यक्रमों में लोक संस्कृति की झलक लिए लोकनृत्य, लोकगीतों के अलावा, शिक्षा,स्वच्छता,बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ आदि विषयों पर संदेश देते हुए नाटकों की प्रस्तुति शिविरार्थियों द्वारा दी गई। शिविर प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के पश्चात शिविर संचालन में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले वाले नये स्वयंसेवकों को पुरस्कृत किया गया जिसमें बेस्ट कैंपर गर्ल्स कविता साहू,बेस्ट कैंपर ब्वायज का युवराज रात्रे बेस्ट स्टेज प्रफारमर गर्ल्स भूमिका सेन, ब्वायज गजेन्द्र रहे बेस्ट ग्रुप का अवार्ड रानी लक्ष्मीबाई को मिला। पुरस्कार वितरण के बाद मुख्य अतिथि पूजा बंसल ने अपने उद्बोधन में सभी विजेताओं को बधाई दी व कहा कि आप एक ऐसी इकाई से जुड़े हैं जो आपको समाज सेवा के साथ व्यक्तित्व विकास का अवसर प्रदान करता है ये इकाई आपको ऐसा प्लेटफार्म देता है जहां आप अपने भीतर के झिझक को निकालकर आगे भविष्य में आने वाले चुनौतियों के लिए तैयार रहते हैं।


वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे एम एल वर्मा जी ने शिविर के सफल संचालन की बधाई देते हुए कहा कि आशा है कि जिन उद्देश्यों को लेकर संचालित किया गया था वह अपने उद्देश्यों को पूरा करने में सफल रहा होगा।
इस कार्यक्रम के प्रारंभिक सत्र में संस्था प्रमुख प्राचार्य डॉ सी एल देवांगन सर व गांव के मुखिया सरपंच श्री खेमसिंग ध्रुव जी उपस्थित रहे। प्राचार्य महोदय ने शिविरार्थियों को आशीर्वचन के रूप में कहां आप युवा भविष्य के निर्माता है यदि आप एन एस एस की इकाई से जुड़कर अपने जीवन में अनुशासन लाते है तो स्वमेव समाज भी अनुशासित हो जाएगा।वहीं अपने उद्बोधन में सरपंच महोदय ने शिविरार्थियों के कार्यों की खुले मन से प्रशंसा की और कहां कि आप सभी का कार्य अत्यंत सराहनीय है आपके कार्यों से अवश्य ही ग्रामीणों में जागरूकता आएगी और आग्रह किया कि निकट भविष्य में भी आप हमारे ही गांव में कैम्प लगाये।
सात दिवसीय शिविर के समापन समारोह में गांव के पंचगण, महाविद्यालय के प्राध्यापकगण, कर्मचारी, विघालय के शिक्षक , ग्रामीण उपस्थित रहे।शिविर के सफल संचालन प्रो गोवर्धन यदु शिविर सहयोगी प्रोआकाश बाघमारे में पूर्व स्वयंसेवक धरमराज, रूपेश,इंद्रकुमार,चुम्मन, योगेश आदि व बिट्टू,तेज,ओंकार, धनंजय,निखिल,शिवा, कुमार, रविना,अजय आदि का विशेष सहयोग रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here