राजिम , समीपस्थ ग्राम किरवई के संत कवि पवन दीवान शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल में देश की प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में छात्र-छात्राओं द्वारा आनंद मेला का आयोजन किया गया था कार्यक्रम का शुभारंभ पूर्व प्राचार्य प्रफुल्ल दुबे एवं प्राचार्य बसंत साहू तथा प्रधान पाठक सोहन सेल के द्वारा पंडित नेहरू की पूजा अर्चना करके किया गया । सभी वक्ताओं ने पंडित नेहरू को आधुनिक भारत का निर्माता बताते हुए कहा कि नेहरू जी के योगदान को युवी वह तक नहीं भुलाया जा सकता है उन्होंने ज्ञान विज्ञान कृषि एवं उद्योग के साथ साथ देश के चौमुखी विकास के लिए जो कार्य किया है वह दुनिया के बड़े-बड़े राष्ट्र नायकों के लिए उदाहरण बिंदु है पंडित नेहरू बच्चों से अत्यधिक प्रेम करते थे इसलिए उसके जन्मदिवस को हमारे देश में बाल दिवस के रूप में मनाया जाता है इसी कड़ी में हमारे संस्था में भी आज आनंद मेला का आयोजन किया गया है आनंद मेला का शुभारंभ प्रफुल्ल दुबे ने बच्चों द्वारा बनाए गए चार्ट गुपचुप भेलपुरी मिर्ची भजिया गुलाब जामुन ब्रेड भजिया समोसा खरीद के किया किया गया इसके अलावा स्कूली छात्र छात्राओं ने इटली डोसा मोमोज चाऊमीन पिज्जा मैं ही पान दुकान चाय कॉफी सब्जी पूरी छोले चमचम के साथ-साथ आकर्षक गेम वाले स्टाल भी लगाए थे सभी छात्र-छात्राओं ने अत्यंत हर्ष उल्लास के साथ आनंद मेला का आनंद लिए इस अवसर पर संस्था में कार्यरत समस्त स्टाफ के अलावा शाला प्रबंधन समिति के सदस्य गन भी उपस्थित थे कार्यक्रम का संचालन व्याख्याता संतलाल भारती ने किया।