राजिम :- राजिम विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न सड़कों के निर्माण में हो रही देरी, निर्माण कार्य रोकने ,निविदा उपरांत भी कार्य प्रारंभ न करने,कई सड़कों की मरम्मत करने तथा रेत भरी ओवरलोड हाइवा गाड़ियों पर कार्रवाई करने की मांग को लेकर राजिम क्षेत्र के विभिन्न गांवों के ग्रामीण तथा भाजपा नेताओं ने राजिम के पितईबंद मार्ग स्थित मां शीतला मंदिर प्रांगण में धरना दिया तथा धरना उपरांत महामहिम राज्यपाल अनुसूईया उइके व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नाम एसडीएम राजिम को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से धरनारत लोगों ने अपनी मांगों को बताया कि राजिम से पोखरा निर्माणाधीन मार्ग में निर्माण कार्य अभी रुका हुआ है जिसके कारण आवागमन में लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है तथा उड़ती धूलों से चलना दूभर हो गया है। इस मार्ग को अतिशीघ्र पूर्ण किए जाने की आवश्यकता है।राजिम-छुरा मार्ग के उन्नयन हेतु निविदा की जा चुकी है लेकिन अभी तक उक्त मार्ग का निर्माण प्रारंभ नहीं हुआ है, एकल मार्ग होने के कारण बरसात के दिनों में दुर्घटनाएं होती रहती है। इस मार्ग को शीघ्र प्रारंभ किए जाने की आवश्यकता है, इसी प्रकार राजिम-महासमुंद मुख्य मार्ग में कई जगहों पर मार्ग क्षतिग्रस्त होकर उखड़ गया है इसकी शीघ्र मरम्मत कार्य की जाए तथा अभनपुर-देवभोग-भवानीपटना मार्ग नेशनल हाईवे 130-C का निर्माण कार्य धीमी गति से चल रही है उसे समयसीमा में शीघ्रता से पूर्ण की जाए। साथ ही रेत से भरी ओवरलोड हाइवा गाड़ियों के कारण धूल और रेत कणों से भी काफी परेशानी हो रही है। हाइवा गाड़ियों को दिन के समय इस मार्ग पर प्रतिबंध की जाए। धरना को संबोधित करते हुए पूर्व साँसद चंदूलाल साहू ने कहा कि 15 दिवस के भीतर यदि राजिम-पोखरा मार्ग को शुरु नहीं किया गया तो पँ.सुंदरलाल शर्मा चौक में उग्र आंदोलन किया जाएगा। निर्माणाधीन मार्ग में उड़ती धूल के लिए कुछ दूरी तक पानी लेपित कर ठेकेदार द्वारा इतिश्री कर दिया जाता है। बार बार मांग करने के बाद भी कोई सुधार नहीं हुआ है। पूर्व विधायक संतोष उपाध्याय ने कहा कि यहाँ के विधायक खुद को स्थानीय बताते हैं लेकिन रहते रायपुर में हैं। उन्हें यहां की स्थानीय समस्यायों से कोई सरोकार नहीं है। छुरा-राजिम मार्ग निविदा उपरांत विवादों में फंसी हुई है उसे भी राजिम विधायक सुलझा नहीं पा रहे। भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष रामकुमार साहू ने कहा कि कांग्रेस के शासनकाल में सभी निर्माण कार्य कमीशनखोरी की भेंट चढ़ गई है आज सड़कों की जो दुर्दशा है उसके लिए प्रदेश सरकार जिम्मेदार है। सभा को जिला पंचायत सदस्य चंद्रशेखर साहू, रोहित साहू, नगर पंचायत अध्यक्ष रेखा सोनकर,पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष पवन सोनकर आदि ने भी संबोधित किया तथा मंच का संचालन भाजपा जिला उपाध्यक्ष महेश यादव व भाजपा मंडल अध्यक्ष कमल सिन्हा ने किया। इस अवसर पर श्री संगम सेवा समिति के अध्यक्ष विक्रम मेघावानी,संजू चंद्राकर,रीकेश साहू, सुनील श्रीवास्तव,नरेंद्र तिवारी,पार्षदगण लेखा महोबिया, शत्रुघ्न धीवर,टंकू सोनकर,विनोद सोनकर,ओमप्रकाश आडिल, पूर्व मंडल अध्यक्ष सोमप्रकाश साहू, गोकुल सेन, धनेश सोनकर, सांसद प्रतिनिधि रिकेष साहू, डा दिलीप साहू, नेहरू साहू ,राजेंद्र शर्मा,चंदू जैन, पुराण यादव, बसंत शर्मा सहित आमापारा मोहल्लावासी एवम राजिम पोखरा मार्ग में आने वाले सभी ग्राम वासी उपस्थित रहे।