Home छत्तीसगढ़ सुपरस्टार महेश बाबू के पिता कृष्णा घट्टामनेनी का हुआ निधन, घर में...

सुपरस्टार महेश बाबू के पिता कृष्णा घट्टामनेनी का हुआ निधन, घर में पसरा मातम…

109
0

सुपरस्टार महेश बाबू के पिता कृष्णा घट्टामनेनी का निधन हो गया है। उन्होंने मंगलवार सुबह (15 नवंबर) इस दुनिया को अलविदा कह दिया। हैदराबाद के एक प्राइवेट अस्पताल में आज सुबह 4 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली। कृष्णा घट्टामनेनी को कार्डियक अरेस्ट के चलते अस्पताल में भर्ती किया गया था।

महेश बाबू के पिता कृष्णा जाने-माने तेलुगू एक्टर थे। उन्हें इंडस्ट्री में सुपरस्टार कृष्णा के नाम से भी जाना जाता था। उनके निधन पर तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ पड़ी है। फिल्म ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला ने उनके निधन पर दुख जताया है। उन्होंने इस बारे में ट्वीट कर बताया कि कृष्णा घट्टामनेनी ने 79 की उम्र कार्डियक अरेस्ट के चलते हैदराबाद में अपनी आखिरी सांस ली।

इसी साल हुआ था महेश बाबू के भाई और मां का निधन
महेश बाबू के लिए यह साल किसी मुश्किल वक्त से कम न रहा होगा। इसी साल जनवरी में उनके भाई रमेश बाबू की डेथ हो गई थी। फिर इसी साल उन्होंने अपनी मां इंदिरा देवी को खो दिया। इंदिरा देवी को उम्र से संबंधित बीमारी थी। हैदराबाद के एआईजी अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था। लेकिन सेहत में कोई सुधार नहीं हो पाया और उन्होंने सितंबर में इस दुनिया को अलविदा कह दिया।

350 से भी ज्यादा फिल्मों में किया काम
महेश बाबू के पिता कृष्णा तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री के बड़े सितारे रहे हैं, फैंस ने जिनके नाम के आगे सुपरस्टार जोड़ा है। कृष्णा का असली नाम घट्टामनेनी शिवा रामा कृष्णा मूर्ति है। उन्होंने सिर्फ फिल्मों के लिए अपना नाम कृष्णा रखा था। वह एक्टर, प्रोड्यूसर, डायरेक्टर होने के साथ राजनेता भी थे। अपने 5 दशक के करियर में वह करीब 350 फिल्मों में नजर आए थे। कृष्णा को पद्मविभूषण से भी सम्मानित किया गया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here