राजिम: बता दे कि नानी दास दीवान पालक अधिकारी गोपाल राम यादव जी छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ के पूर्व प्रांत अध्यक्ष डीआर वर्मा जी के आतिथ्य में बैठक हुआ सम्पन्न। बैठक में सर्वसम्मति से शिक्षक महासंघ का छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ में विलय हुआ। महासंघ के समस्त पदाधिकारी एवं सदस्यों ने छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ की सदस्यता ग्रहण की उक्त जानकारी देते हुए रायपुर संभाग के शिक्षक संघ के संभागीय उपाध्यक्ष रामनारायण मिश्रा ने कहां कि शिक्षक महासंघ का छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ में विलय होना बहुत बड़ी उपलब्धि है अब छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ शिक्षा हित शिक्षार्थी हित तथा शिक्षक हित में और महत्वपूर्ण कार्य करेगा। इसके अलावा छत्तीसगढ़ शिक्षा समिति प्रांत अध्यक्ष ओंकार सिंह ठाकुर ने कहा कि शिक्षक महासंघ एवं छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ दोनों एक ही विचारधारा के हैं इसलिए हमारा संगठन उत्तरोत्तर उन्नति करेगा।