रायपुर। छत्तीसगढ़ में आज अन्य पिछड़ा वर्ग का राष्ट्रीय अधिवेशन (National Convention of Other Backward Classes) आयोजित होगा। ओबीसी संयोजन समिति के तत्वाधान में यह अधिवेशन होगा।
इस अधिवेशन में पिछड़े वर्ग की आवाज़ बुलंद करने पर जोर दिया जाएगा। रायपुर के संतोषी नगर स्थित कर्मा धाम में यह अधिवेशन आहूत की गई है।
इस अधिवेशन में मुख्य अतिथि के रूप में सुप्रीम कोर्ट के पूर्व मुख्य न्यायाधीश केजी बालकृष्णन शामिल होंगे। 52 प्रतिशत हिस्सेदारी दिलाने और जातिगत जनगणना समेत इन तमाम मुद्दों पर चर्चा होगी। राज्य सरकार द्वारा घोषित ओबीसी सलाहकार परिषद को कानूनी रूप में लागू कराने देश भर में आंदोलन होगा।