Death: इंडियन फिल्म इंडस्ट्री को एक और झटका लगा है. कुछ देर पहले एक्टर विक्रम गोखले का निधन हो गया है. पुणे के वैकुंठ क्रेमेटोरियम में आज शाम ही उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा. पिछले कुछ दिनों से खबरें आ रही थीं कि एक्टर पुणे स्थित दीनानाथ अस्पताल में भर्ती थे. उनका इलाज चल रहा था.
Vikram Gokhale Death: विक्रम गोखले का जन्म 30 अक्टूबर, 1947 को पुणे में हुआ. वह एक फिल्मी परिवार से संबंध रखते हैं. उनके पिता चंद्रकांत गोखले ने भी 50 से ज्यादा मराठी फिल्मों में काम किया था. कुछ समय पहले ही हिंदी सिनेमा की दिग्गज अदाकारा तब्बसुम के अचानक इस दुनिया से जाने की खबर ने सबको हिला दिया था. अभी बॉलीवुड उनके इस दुनिया से जाने की खबर से उबरा भी नहीं था कि अब विक्रम गोखले के निधन की अफवाहों ने इंडस्ट्री में हलचल पैदा कर दी. लेकिन विक्रम गोखले अब भी पुणे के अस्पताल में भर्ती हैं.
टीवी में भी निभाईं अहम भूमिकाएं
Vikram Gokhale Death: वहीं, उनके टीवी करियर पर नजर डालें तो उन्होंने ‘उड़ान’, ‘इंद्रधनुष’, ‘क्षितिज ये नहीं’, ‘संजीवनी’, ‘जीवन साथी’, ‘सिंहासन’, ‘मेरा नाम करेगी रोशन’, शिव महापुराण और अवरोध: में काम किया।