शासन की महत्त्व पूर्ण कल्याण कारी योजना की लाभ स्कूली छात्राओ के लिए लागू की गई है जिसके तहत आज शास उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बासीन में कक्षा 9वी में अध्ययन रत 64 छात्राओं को निःशुल्क साइकिल वितरण किया गया बच्चे साइकिल प्राप्त कर काफी खुश नजर आ रहे थे साइकिल प्राप्त होने से दूर दूर से आने वाले छात्राओं को आने जाने में मदद मिलेगी साइकिल वितरण कार्य क्रम में शाला प्रबंधन एवं विकास समिति के अध्यक्ष श्री रेवाराम ओगरे , उपाध्यक्ष सतीश प्रजापति,प्राचार्य श्री डी के सेवई प्रबंधन समिति के सदस्य अनपूर्णा पटेल ,एम एल यदु, संगीता टंडन ,बिना साहू, सूदन राम साहू,भोलाराम यादव , रोशन लाल,पालक समिति के अध्यक्ष एवन दास पुर्रे, शाला के व्याख्यता,के एल मिश्रा, पी आर बाघमार, एस गोरे , के के साहू , एस के ध्रुव, पी के यादव, गौतम कुमार पटेल, सी एम् बंजारे, एस सी साहू प्रधान पाठक,पीटीआई आर एन निर्मल शिक्षक एम के पटेल , एस एल पटेल, यू के यादव, आर यादव, सुमन सिन्हा, एवम समस्त लाभार्थी छात्राएं।