रायपुर। भानुप्रतापपुर उपचुनाव के प्रचार के अंतिम दिन सीएम भूपेश बघेल कोरर, और चारामा के लखनपुर में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद कल सीएम के दिल्ली जाने का कार्यक्रम है। बता दें कि भानुप्रतापपुर विधानसभा उप निर्वाचन के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त प्रेक्षक (सामान्य) डॉ. वेंकटेश एम. वी. कल भानुप्रतापपुर के मतदान केन्द्रों का निरीक्षण कर मतदान हेतु सभी न्यूनतम आवश्यक सुविधाओं का अवलोकन किया गया।