शिक्षक प्रमोशन पर हाईकोर्ट में चल रही सुनवाई पूरी हो गयी है। बता दें कि आज हाईकोर्ट में इस सुनवाई पर सबकी निगाहे टिकी हुई थी । शिक्षक प्रमोशन को लेकर यूडीटी और प्रधान पाठक प्रमोशन हाईकोर्ट की वजह से अधर में लटका था।
शासन ने आज अदालत के समक्ष अपना पक्ष रखा। याचिकाकर्ताओ के अधिवक्ताओं के द्वारा अपना पक्ष 1 दिसंबर को ही रखा जा चुका है।बहस तकरीबन डेढ़ घण्टे चली। जिसमे शासन के अधिवक्ता द्वारा पर्याप्त समय लेकर शासन का पक्ष रखा गया।
जल्द ही हाईकोर्ट का इसमें फैसला भी जायेगा। इससे पहले 1 दिसंबर को सुनवाई हुई थी, करीब 2 घंटे चली सुनवाई के बाद भी बहस पूरी नहीं हो पायी थी, जिसके बाद आज का दिन बहस के लिए रखा गया था। करीब डेढ़ घंटे आज भी बहस चली।
शासन के जवाब से असंतुष्ट होकर याचिकाकर्ताओ के वकीलो ने फिर से अपने तर्क प्रस्तुत किये। जिसके बाद शासन के अधिवक्ता ने फिर से शासन का पक्ष रखा। दोनो पक्षो की बहस पूरी होने के बाद अदालत ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया।