Home छत्तीसगढ़ राजिम जिला बनाने को लेकर CM ने कही ये बात : प्रेस...

राजिम जिला बनाने को लेकर CM ने कही ये बात : प्रेस वार्ता में दी जानकारी…

254
0

राजिम :- मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मंगलवार को राजिम रेस्ट हाउस में पत्रकारों से चर्चा की। प्रेस कांफ्रेंस में मुख्यमंत्री श्री बघेल ने बताया कि हमने अपनी योजनाओं का लगातार विस्तार किया है, इससे हितग्राहियों की संख्या लगातार बढ़ी है। राजीव गांधी किसान न्याय योजना का लाभ अब खरीफ की सभी फसलों, उद्यानिकी फसलों और वृक्षारोपण करने वाले किसानों को भी मिल रहा है। राज्य में कोदो-कुटकी-रागी का समर्थन मूल्य घोषित करने साथ- साथ हमने इन फसलों की खरीदी की व्यवस्था भी सुनिश्चित की है। मुख्यमंत्री ने कहा की राजिम मेले को ध्यान में रखते हुए 55 एकड़ जमीन स्वीकृत किया गया है जिसकी राशि भी स्वीकृत की गई है।


प्रेस वार्ता के दौरान राजिम को जिला बनाने के प्रश्न पर कहा कि जिला बनाने के क्रियान्वयन के लिए थोड़ा समय लगता है। आने वाले समय में इसके बारे में विचार किया जाएगा।गरियाबंद जिला बहुत ही सुंदर जिला है। इस जिले में पर्यटन के विकास की अपार संभावना है। यहां पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए हमारी सरकार लगातार काम कर रही है।राम वन गमन पर्यटन परिपथ में जिन 9 स्थानों को चिन्हित कर विकसित किया जा रहा है, उनमें राजिम भी शामिल है। राजिम में पर्यटकों की सुविधा के लिए अधोसंरचना विकसित की जा रही है। राजिम मेला को भी व्यवस्थित स्वरूप देने के लिए काम किया जा रहा है।





प्रेसवार्ता में मुख्यमंत्री ने कहा की भेंट मुलाकात अभियान के तहत कल मैंने राजिम विधानसभा क्षेत्र के छुरा, फिंगेश्वर और राजिम में लोगों से भेंट मुलाकात की।आप लोगों को यह पता ही है कि मैं शासन की योजनाओं का प्रत्यक्ष फीडबैक लेने के लिए प्रदेश के सभी विधानसभा क्षेत्रों का दौरा कर रहा हूं। अब तक लगभग 50 विधानसभा क्षेत्रों का दौरा पूरा हो चुका है।राजिम विधानसभा क्षेत्र के भ्रमण के दौरान मैंने इस बात को प्रत्यक्ष रूप से देखा है कि हमारी न्याय योजनाओं से लोगों के जीवन में बहुत बदलाव आया है। उनका जीवन स्तर ऊंचा उठा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here