Home मौसम इन जिलों में होगी तेज बारिश, यातायात भी होगी बाधित, मौसम विभाग...

इन जिलों में होगी तेज बारिश, यातायात भी होगी बाधित, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट…

86
0

चेन्नई: Cyclonic Storm Mandus चक्रवाती तूफान मैंडूस रात करीब 2 बजे तमिलनाडु के तट से टकराया है. इसके तटीय क्षेत्रों में मध्यम से भारी बारिश दर्ज की गई, बारिश और तूफान के चलते यहां तीन घंटे में 65 पेड़ गिर गए और कई जगहों पर जलभराव हो गया। यह तूफान शुक्रवार देर रात को महाबलिपुरम के पास पहुंच गया था. हालांकि अब यह तूफान कमजोर होकर डीप डिप्रेशन में बदल गया है. आज दोपहर तक तूफान पूरी तरह से कमजोर पड़ जाएगा. तूफान के कारण कई तटीय जिलों में तेज बारिश हो रही है. कटुप्पक्कम में करीब 16 सेमी बारिश हो चुकी है

ग्रेटर चेन्नई कॉरपोरेशन (जीसीसी) ने सभी से चक्रवाती तूफान के कमजोर पड़ने तक बाहर जाने से बचने का अनुरोध किया है. 3 घंटे में लगभग 65 पेड़ गिर गए हैं. तूफान के कारण मदुरंथकम, ईसीआर और ओएमआर में कई पेड़ उखड़कर सड़कों पर गिर गए हैं. इससे यातायात बाधित हो गया है. जीसीसी उन्हें हटाने के उपाय कर रही है.

चेन्नई में चक्रवात मैंडूस के कारण काफी नुकसान हुआ है। यहां के एग्मोर इलाके में तेज हवाओं के कारण एक बड़ा पेड़ उखड़ जाने से फ्यूल स्टेशन में भी काफी नुकसान की खबर है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here