Home शिक्षा अग्रसेन महाविद्यालय रायपुर के पत्रकारिता विभाग में मॉडल टेस्ट परीक्षा प्रारंभ…

अग्रसेन महाविद्यालय रायपुर के पत्रकारिता विभाग में मॉडल टेस्ट परीक्षा प्रारंभ…

103
0

रायपुर। अग्रसेन महाविद्यालय रायपुर के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग में फाइनल सेमेस्टर परीक्षा के पूर्व विद्यार्थियों की तैयारी को जांचने और परीक्षा पूर्व तनाव को दूर करने के उद्देश्य से मॉडल टेस्ट (आंतरिक मूल्यांकन परीक्षा) आज से शुरू हुई। इस परीक्षा में विद्यार्थियों को आगामी मुख्य परीक्षा के स्वरूप के अनुसार ही प्रश्न पत्र दिए गए हैं। गौरतलब है कि विगत दो वर्षों परीक्षाएं ऑनलाइन माध्यम से ही संपादित हुई थी। इस सम्बन्ध में पत्रकारिता संकाय के विभागाध्यक्ष प्रो. विभाष कुमार झा ने बताया कि विगत दो वर्षों में लगातार घर पर रहते हुए ऑनलाइन परीक्षा देने के अभ्यस्त हो चुके विद्यार्थियों को वापस ऑफ़ लाइन परीक्षा के लिए मानसिक रूप से तैयार करने तथा आगामी सेमेस्टर परीक्षा के लिए उनके मनोबल को बढ़ाने के उद्देश्य से ही इस आंतरिक मूल्यांकन का आयोजन गया है। इस परीक्षा में सम्मिलित होने से पहले विद्यार्थियों को पत्रकारिता विभाग द्वारा लगातार मार्गदर्शन दिया गया. इस कार्य में विभाग के अन्य प्राध्यापक प्रो. हेमंत सहगल तथा प्रो राहुल तिवारी ने भी सक्रिय भागीदारी निभाई, ताकि आगामी मुख्य परीक्षा में विभाग के विद्यार्थियों का परिणाम अधिक से अधिक श्रेष्ठ हो सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here