Home घटना बीच चौक में पलटी रेत से भरी हाईवा , खुले आम नियमों...

बीच चौक में पलटी रेत से भरी हाईवा , खुले आम नियमों का गर्दा उड़ा रहे रेत माफिया, प्रशासन मौन…

193
0

राजिम सहित पूरे अंचल में इन दिनों रेत माफिया के हौसले आसमान की बुलंदियों पर हैं। रेत माफिया सुबह से लेकर रात तक खुलेआम नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं। जिला गरियाबंद का खनिज विभाग इस मामले पर कोई भी कार्रवाई नहीं कर रही है। ताजा मामला राजिम के नेशनल हाईवे 130 C का है। राजिम भक्तिन माता चौक पर रेत भरी हाइवा तेज रफ्तार से जाते हुए हैं मोड़ पर पलट कर गिर गई। प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार हाईवा एक कार को चपेट में लेते लेते बच गई है। अन्यथा कार सवार लोगों के साथ बड़ी दुर्घटना हो भी सकती थी। घटना का समय आज सुबह 8 बजे का है। आस पास का पूरा इलाका भीड़ भाड़ वाला क्षेत्र है जहां पर सुबह होते ही कामकाजी लोगों का आना जाना प्रारंभ हो जाता है। हाईवा के पलटने से बड़ी दुर्घटना होते होते बच गई अन्यथा लोगों की जान भी जा सकती थी। जिला प्रशासन का खनिज विभाग एवं राजिम में बैठे उच्च अधिकारी एसडीएम तहसीलदार द्वारा इस विषय को गंभीरता से नहीं लिया जाता है। पूरे राजिम क्षेत्र सहित गरियाबंद जिलें में अवैध रेत माफियाओं द्वारा खुलेआम नियमों की धज्जियां उड़ाकर रेत की चोरी की जा रही है। सुबह से लेकर रात तक सैकड़ों गाड़ियां इस तरह मौत का तांडव लेते हुए राजिम के एनएच 130 C पर दौड़ती रहती है। एक चूक और लोगों की जान आफत में आ सकती है। अवैध परिवहन से राज्य शासन को राजस्व का नुकसान तो हो ही रहा है साथ ही साथ गंभीर दुर्घटना की भी आशंका बनी हुई है। अगर समय रहते जिम्मेदार अधिकारियों के द्वारा इस पर उचित कार्रवाई नहीं की जाती है तो गंभीर हादसा तक हो सकता है। पिछले दिनों नवापारा नगर में रेत से भरी हाईवा से एक व्यक्ति की जान भी चुकी है बावजूद जिसके रेत माफियाओं पर किसी भी प्रकार की कोई कार्यवाही प्रशासन द्वारा नहीं की गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here