नवापारा राजिम । सिंध समाज के ईष्ट देवता भगवान झूलेलालजी के उपर अभद्र टिप्पणी किए जाने से सिंध समाज आक्रोशित है। इस संबंध में अभद्र टिप्पणी किए जाने वाले क्रांति सेना के पदाधिकारी सौरभ चन्द्राकर एवं उनके साथियों के खिलाफ स्थानीय पुलिस थाना में एफआईआर दर्ज करने हेतु आवेदन सिंध समाज द्वारा प्रस्तुत किया। जहां समाज के अध्यक्ष अनिल जगवानी के साथ गोविंद राजपाल, राजू साधवानी, शंकर पंजवानी,टीकम साधवानी, नारायण जगवानी, ठाकुरदास सायरानी, बृजलाल सेवानी,शंकर सेवानी,राकेश मध्यानी, किशोर फेटाणी, भीषम जीवनानी, भीषम सचदेव सहित समाज के अनेकों लोग उपस्थित थे।
उक्त जानकारी सिंध समाज के अध्यक्ष अनिल जगवानी ने देते हुए बताया कि विगत कुछ समय से सोशल मिडिया पर छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना के नाम से उनके पदाधिकारी सौरभ चंद्राकर एवं उनके साथियों द्वारा सिन्धी समाज के ईष्ट देव भगवान श्रीझूलेलालजी के ऊपर अपमान जनक टिप्पणी कर रहे है जिससे ना केवल सिन्धी समाज की भावनाओं को ठेस पहुंची है वरन समाज की भावनाएं आहत हुई है इस तरह समाज में वैमनस्यता फैलाते हुए सामाजिक तनाव का वातावरण निर्मित किया जा रहा है। जिससे छत्तीसगढ़ का शांत और सौहार्दपूर्ण माहौल खराब हो रहा है।ज्ञातव्य है कि विगत दिनों शासकीय रूप से प्रशासन द्वारा कटोरा तालाब का नाम सिन्धी समाज की मांग पर झूलेलाल सरोवर कर दिया गया था जो शासन प्रशासन की पूर्ण सहमति और वैधानिक तरीके से किया गया। जिस पर लगातार भगवान झुलेलाल और समाज के नाम से सोशल मिडिया पर अनर्गल और अनुचित टिप्पणियां की जा. रही है. जिससे सिन्धी समाज में रोष व्याप्त है। उन्होंने दोषियों के खिलाफ तत्काल प्रथम सूचना दर्ज करके उनके खिलाफ शीघ्रातिशीघ्र ठोस कार्यवाही करने की मांग की, जिससे वो बार बार छत्तीसगढ़ के शांत एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण को दूषित करने की हिम्मत ना कर सकें।