Home छत्तीसगढ़ स्व.ताराचंद जी ने छत्तीसगढ़ के स्वाभिमान एवं अस्मिता के खातिर अपना बलिदान...

स्व.ताराचंद जी ने छत्तीसगढ़ के स्वाभिमान एवं अस्मिता के खातिर अपना बलिदान सर्वस्व निछावर किया..टहल सिंह…

56
0


नवापारा राजिम,छत्तीसगढ़ के स्वाभिमान के खातिर अपने तन मन और जीवन समर्पित करने वाले छत्तीसगढ़िया स्वाभिमान के प्रतीक पुर्व सांसद स्व.ताराचंद जी साहू की जयंती समारोह का आयोजन साहू समाज राजिम भक्तिन माता समिति द्वारा साहू छात्रावास राजिम में कर श्रद्धा सुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई, इस अवसर पर छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ के अध्यक्ष टहलसिंह साहू ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि स्वर्गीय ताराचंद साहू जी छत्तीसगढ़ के स्वाभिमान एवं अस्मिता के खातिर अपना सर्वस्व बलिदान किया छत्तीसगढ़िया में छत्तीसगढ़िया भाव जगाने का सार्थक प्रयास किए उनके ही प्रयासों से आज छत्तीसगढ़ में सामाजिक क्रांति का प्रादुर्भाव हुआ है स्वर्गीय साहू सिर्फ साहू समाज नहीं बल्कि सर्व समाज के विकास एवं उत्थान के लिए जीवन पर्यंत कार्य करते रहे छत्तीसगढ़ के ऐसे महान सपूत की याद सदैव अविस्मरणीय रहेगा, प्रदेश उपाध्यक्ष भुनेश्वर साहू साहू ने कहा कि स्व.ताराचंद साहू जी ऐसे शख्स थे जिन्होंने छत्तीसगढ़ीयों की हक और अधिकार की लड़ाई लड़ते रहे और गरीब बेसहारा वर्ग के लोगों के जीवन के उत्थान के लिए कार्य करते रहें और पहली बार उन्होंने यह ऐलान किया कि छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ीयो का है इसलिए छत्तीसगढ़ में छत्तीसगढ़ियो का राज होना चाहिए उनका यह विचार छत्तीसगढ़ के जन जन के दिलो-दिमाग में घर कर गया और सभी क्षेत्रों में छत्तीसगढ़िया लोग उत्कृष्ट प्रदर्शन करने को तत्पर हुए स्व.ताराचंद जी साहू को छत्तीसगढ़ के इतिहास में सदैव याद किया जाएगा सभा को छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ के कार्यकारी अध्यक्ष सनद (बंटी) साहू, प्रदेश महामंत्री दयाराम साहू,भक्तिन माता समिति के संरक्षक डा.महेंद्र साहू, डॉ रामकुमार साहू ने भी संबोधित किया कार्यक्रम का संचालन समिति के अध्यक्ष लाला साहू ने किया जयंती समारोह के अवसर पर प्रमुख रूप से छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ के कोषाध्यक्ष हनुमंत साहू,उपाध्यक्ष मालकराम साहू,जिला पंचायत सदस्य रोहित साहू,जिलाध्यक्ष नारायण साहू, राजिम भक्तिन माता समिति के संरक्षक रुपेंद्र साहू,कार्यकारी अध्यक्ष महेंद्र साहू,पुर्व संयुक्त सचिव ईश्वरी साहू,उपाध्यक्ष नूतन साहू, उमा साहू, कोषाध्यक्ष भोले साहू,महासचिव मिंजून साहू,डॉ.लीलाराम साहू, लोकनाथ साहू,श्याम साहू, महामंत्री रामकुमार साहू,डॉ दिलीप साहू, संयुक्त सचिव खोमन साहू,संगठन मंत्री मिश्री लाल साहू,धीरज साहू,विष्णु साहू, अंकेक्षक उमेंद्र साहू, जिला साहू संघ के महामंत्री नेहरू साहू,कोषाध्यक्ष घनश्याम साहू,चिकित्सा प्रकोष्ठ के संयोजक डॉ ओंकार साहू,विशेष आमंत्रित सदस्य प्रेमलाल साहू, मेघनाथ साहू,झाड़ूराम साहू, कुंज बिहारी साहू,चोवाराम साहू,महिला प्रकोष्ठ के सह संयोजिका अर्चना-दिलीप साहू, प्रचार मंत्री गजानन साहू,तहसील साहू संघ राजिम के सचिव हेमराज साहू, नगर साहू संघ राजिम के अध्यक्ष भवानी शंकर साहू,समिति युवा प्रकोष्ठ के संयोजक योगेश साहू,किशन साहू,युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष राजू साहू, जिला साहू संघ युवा प्रकोष्ठ के संयोजक अनुशासन साहू,प्रदेश युवा प्रकोष्ठ के प्रवीण साहू,हरीश साहू, रिकेश साहू,ऋषि साहू,अमित साहू, शुभम साहू,नेपाल साहू,किशोर साहू, आदित्य साहू,साहित्य प्रकोष्ठ के संयोजक वीरेंद्र साहू,जिला साहू संघ गरियाबंद के पूर्व उपाध्यक्ष टीकम साहू, कृषि विस्तार अधिकारी आनंद साहू सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे ।आभार प्रदर्शन समिति के उपाध्यक्ष नूतन साहू ने किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here