रायपुर। CG Vidhan Sabha winter session 2023: विधानसभा सत्र के पहले दिन ही सदन का माहौल गरमा गया है। एक ओर विपक्ष के नेता कई मुद्दों को लेकर सरकार को घेर रहे है तो वहीं सत्ता पक्ष के विधायक भी मंत्रियों को सवालों से घेर रहे है और जवाब से असंतुष्ट होने पर नाराजगी जाहिर कर रहे है।
विधानसभा सत्र के दौरान सीमेंट फैक्ट्रियों के द्वारा ग्रीन बेल्ट की स्थापना को लेकर विधायक कुलदीप जुनेजा ने सवाल उठाया। विधायक जुनेजा ने न्यूवोको, अल्ट्राटेक ,न्यू विस्टा, अंबुजा, इमामी सीमेंट संयंत्रों द्वारा लगाए गए वृक्षों की जानकारी मांगी।
इस पर वन मंत्री मो. अकबर ने सभी फैक्ट्रियों को आवंटित जगहों पर वृक्ष लगाने की जानकारी दी। सदन में मंत्री ने आवंटित जमीन पर एक तिहाई से अधिक वृक्ष लगाए जाने की जानकारी दी। कुलदीप जुनेजा ने बताया वृक्ष नहीं लगाए गए हैं, ज्यादातर जगह पर वृक्ष मर गए हैं। उन्होंने विधायकों की समिति से जांच कराने की मांग की।
विपक्ष ने दिया विधायक जुनेजा का साथ
इस पर विपक्ष ने भी कुलदीप जुनेजा का साथ दिया। इसके बाद विधायकों की समिति से जांच की मांग को लेकर सदन में हंगामा हो गया।
वन मंत्री ने बताया कि किसी प्रकार की शिकायत नहीं आई है। तभी विधानसभा अध्यक्ष ने बताया कि विधायकों ने अभी शिकायत की है, इसकी भौतिक सत्यापन कराएं। विधानसभा अध्यक्ष के निर्देश पर वन मंत्री ने विभागीय तौर पर भौतिक सत्यापन कराने का आश्वासन दिया।