Home छत्तीसगढ़ AICC के तमाम दिग्गज नेता पहुंचेंगे छत्तीसगढ़, चुनावों के लिए सियासी रणनीति...

AICC के तमाम दिग्गज नेता पहुंचेंगे छत्तीसगढ़, चुनावों के लिए सियासी रणनीति तय करेगी कांग्रेस…

77
0

रायपुर में अगले महीने देशभर के कांग्रेसियों का जमावड़ा लगेगा। देश के हर राज्य से प्रमुख कांग्रेस नेता छत्तीसगढ़ पहुंचेंगे। दरअसल फरवरी में कांग्रेस का महाअधिवेशन रायपुर में तय किया गया है। सोमवार को इसके लिए तारीखों का ऐलान कर दिया गया। कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने इसकी जानकारी मीडिया को दी है।

वेणुगोपाल ने बताया- कांग्रेस ने 85वां अधिवेशन 24, 25, 26 फरवरी को रायपुर में होगा। ये 3 दिनाें की कॉन्फ्रेंस होगी। 24 से शुरू होगी 26 को खत्म होगी। इस अधिवेशन में देश के 6 बड़े विषयों पर बात होगी। पहली तो पॉलिटिकल होगी, इसके बाद इकोनॉमिक, इंटरनेशनल अफेयर, किसानों और कृषि, सामाजिक न्याय, यूथ के एजुकेशन और रोजगार पर बात होगी। खबर है कि इन मुद्दों पर कांग्रेस अपने आने वाले चुनावों में सियासी रणनीति तय करेगी।

वर्किंग कमेटी का चुनाव भी होगा
केसी वेणुगोपाल की ओर से ये भी कहा गया है कि कांग्रेस संविधान के अनुसार अधिवेशन में पार्टी की सर्वोच्च नीति निर्धारक संस्था कांग्रेस कार्यसमिति का भी गठन किया जाएगा। कार्यसमिति की जगह अभी संचालन समिति काम कर रही है। वर्किंग कमेटी का चुनाव भी रायपुर में होगा।

CM ने कहा था ये हमारे लिए ऐतिहासिक
भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का 85वां अधिवेशन रायपुर में किए जाने को लेकर पिछले दिनों प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा था- यह हमारे लिए एक ऐतिहासिक और गौरवपूर्ण पल होगा। पार्टी सूत्रों का कहना है कि इस अधिवेशन में पूरे देश से कांग्रेसी पहुंचेंगे। हर राज्य की कांग्रेस कमेटी के बड़े नेता शामिल होंगे।

इसके अलावा AICC के तमाम दिग्गज भी छत्तीसगढ़ पहुचेंगे। इसमें सोनिया गांधी, प्रियंका गांधी भी शामिल हो सकती हैं। प्रदेश कांग्रेस कमेटी जल्द ही इसकी तैयारियों को लेकर एक हाईलेवल मीटिंग के बाद तारीखों का ऐलान करेगी। पिछली बार दिल्ली में आयोजित हुए राष्ट्रीय अधिवेशन में 12 हजार के आस-पास लोग देशभर से पहुंचे थे। इस बार भी 10 हजार से अधिक कांग्रेस नेताओं के रायपुर पहुंचने की संभावना है।

बतौर अध्यक्ष पिछली बार शामिल हुए थे बघेल
साल 2018 में ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) का 84वां अधिवेशन नई दिल्ली में आयोजित हुआ था। मार्च के महीने में हुए उस अधिवेशन में छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के 261 पीसीसी डेलिगेट और 49 एआईसीसी डेलिगेट दिल्ली गए थे। तब प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष भूपेश बघेल थे। संयोग है कि अब उन्हें और प्रदेश कांग्रेस के नेताओं को इस अधिवेशन की मेजबानी करने का मौका मिलेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here