नवापारा-राजिम। आम आदमी पार्टी अभनपुर क्षेत्र के कार्यकर्ताओं द्वारा आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय पार्टी बनने पर व जोगी कांग्रेस जनता के जिलाध्यक्ष रूखमणी साहू का पार्टी में प्रवेश होने की खुशी में कार्यकर्ताओं द्वारा 1 जनवरी को विशाल रैली निकाली गई। आप नेता मोहन चक्रधारी के नेतृत्व में निकली यह रैली ने नवापारा नगर का भ्रमण किया। इस दौरान आप नेता मोहन चक्रधारी ने कहा कि आम आदमी पार्टी की दिल्ली सरकार ने भ्रष्टाचार के विरुद्ध अपनी कट्टर ईमानदारी व शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, पानी, सड़क, रोजगार, सुरक्षा के क्षेत्रों में बेहतरीन कार्य करके देश के सामने मॉडल प्रस्तुत किया है जिसके कारण पूरे देश में आम आदमी पार्टी की लोकप्रियता तेजी से बढ़ती जा रही है। उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं को बधाई देते हुए बताया कि इसी वर्ष मार्च में पंजाब में भी आम आदमी पार्टी की सरकार बनी और गोवा में 2 विधायक के साथ 6 प्रतिशत से ज्यादा वोट शेयर रहा, हाल ही में हुए दिल्ली एम.सी. डी. चुनाव में भी 134 सीट जीतकर सरकार बनाई और गुजरात में 5 विधायक व 14 प्रतिशत वोट शेयर के साथ आम आदमी पार्टी को 42 लाख वोट मिले, चुनाव आयोग के अनुसार किसी पार्टी को राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा प्राप्त करने के लिए 4 राज्यों में 6 प्रतिशत से ज्यादा वोट शेयर होना चाहिए, आम आदमी पार्टी ने इस लक्ष्य को प्राप्त कर लिया है और अब वह राष्टीय पार्टी बन गई है। रूखमणी साहू ने कहा कि आम आदमी पार्टी कांग्रेस सरकार की विफलता को उजागर करने के लिए सड़कों पर उतरी है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की दयनीय स्थिति का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि कांग्रेस की गलत नीतियों के कारण सरकारी कर्मचारी और आम नागरिक अपनी मांगों को लेकर सड़कों पर हैं। आज प्रदेश में विभिन्न सरकारी विभागों के दैनिक वेतनभोगी, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाएं और यहां तक कि पेंशनभोगी भी अपनी मांगों के लिए सड़कों पर हैं, लेकिन सरकार उनकी सुनने को तैयार नहीं है। उन्होंने कहा कि जनता से किए वादों को पूरा करने की क्षमता सिर्फ आम आदमी पार्टी में है और यह बात पंजाब और दिल्ली में साबित हो चुकी है। उन्होंने दावा किया कि छत्तीसगढ़ में भी आम आदमी पार्टी की सरकार बनेगी। लोगों ने आप को सत्ता में लाने का मन बना लिया है और अब इसे कोई रोक नहीं सकता। कार्यक्रम को अन्य नेताओं ने भी सम्बोधित किया। इस अवसर पर पूर्व जिला अध्यक्ष कमल नायक, शीत चंद्राकर, पूर्व महिला विंग अध्यक्ष कलावती मार्को, पूर्व युथ विंग प्रदेश उपाध्यक्ष राजा ठाकुर, सकुंतला मांडले, रुखमनी साहू, संजय विश्वकर्मा, सेवा राम साहू, रूद्र सिन्हा, टीकम साहू, राज यादव, नूनेश चक्रधारी, मस्तराम साहू, खोमेश सिन्हा, भोलू कहार, चमन यादव, पारस निषाद, जेठू सोनवानी, गौकरन साहू सहित बड़ी संख्या में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद थे।