छत्तीसगढ़ में सायबर फ्रॉड के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। अब संसदीय सचिव और जगदलपुर विधायक रेखचंद जैन के नाम से फर्जी इंस्टाग्राम अकाउंट बनाए जाने का मामला सामने आया है। फर्जी अकाउंट बनाकर लोगों से पैसों की डिमांड की जा रही है। संसदीय सचिव ने इसकी शिकायत पुलिस में की है।
बताया जा रहा है कि रेखचंद जैन के नाम से फर्जी अकाउंट बनाकर ठग ने उनसे जुड़े लोगों को मैसेज कर पैसों की मदद मांगनी शुरू कर दी। ठग ने नंबर देकर लोगों ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर करने के लिए कहा। लोगों ने संसदीय सचिव को इसकी जानकारी दी। जिसके बाद उन्होंने सिटी कोतवाली पुलिस को इसकी सूचना दी।
इसके साथ ही उन्होंने मैसेज कर लोगों को अपने नाम से फर्जी आईजी बनाए जाने की जानकारी देकर सबसे सावधान रहने के लिए कहा है। अब मामले में सिटी कोतवाली पुलिस और सायबर पुलिस मामले की जांच में लग गई है।
आपको बता दें हाल के दिनों में आए दिन आम लोगों के सोशल मीडिया से उनकी तस्वीरों को निकालकर उन्हीं के नाम से फर्जी आईडी बनाकर ठगी किए जाने के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। इसकी चपेट में क्या आम क्या खास सारे ही लोग आ रहे हैं। जिनमें IPS से लेकर IAS अधिकारी भी शामिल हैं।