नवापारा राजिम।धमतरी जिला माहेश्वरी महिला संगठन के सत्र २०२३_२०२५ के चुनाव ज्योति कुंज रेस्टोरेंट में पर्यवेक्षक माननीय अमिता मूंधड़ा प्रदेशाध्यक्ष एवम चुनाव अधिकारी रूपा जी मूंधड़ा _ प्रादेशिक कोषाध्यक्ष की गरिमामयी उपस्थिति में संपन्न कराया गया। हर्ष का विषय की इस अवसर पर प्रादेशिक मंत्राणी भावना जी राठी , प्रादेशिक उपाध्यक्ष जया जी बाहेती , प्रादेशिक संयुक्त मंत्री रश्मि जी केला , पारिवारिक समरता समिति। संयोजिका मिंटो जी राठी तथा पर्व एवम सांस्कृतिक समिति संयोजिका सुनीता जी भट्टड का मार्गदर्शन हमें प्राप्त हुआ*।
*भगवान महेश की वंदना कर अपने उद्बोधन में मंचासिन वरिष्ठ पदाधिकारियों ने संगठित समाज के महत्व पर प्रकाश डाला तथा “सेवा _त्याग _सदाचार “के घोष वाक्य को अंगीकार कर आपसी समन्वय एवम कर्मठता से कार्य करने हेतु बहनों को प्रेरित किया ।जिलाधक्ष एवम जिलासचिव ने अपने प्रतिवेदन में अपने कार्यकाल का सारांश प्रस्तुत किया। रूपा जी एवम अमिता जी ने चुनाव की नियमावली एवम प्रक्रिया को विस्तार से समझाते हुए शंकाओं का समाधान भी किया*।
*जिले के सभी 07 संगठनों के वर्तमान एवम नव निर्वाचित अध्यक्ष और सचिव सहित जिला कार्यकारिणी की कुल 50 से अधिक बहनों की उपस्थिति में चयन प्रक्रिया संपन्न हुई । जिसमे सर्वसम्मति से अनुराधा जी सारडा _राजिम तथा लक्ष्मी जी राठी _ अभनपुर को क्रमशः जिलाध्यक्ष एवम जिलासचिव का कार्यभार सौंपा गया। वरिष्ठजनों ने ताज , स्लैश एवम पुष्पगुच्छ देकर आगामी सत्र हेतु दोनों को अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की ।सफलता की मिठास इस सत्र में भी बनी रहें इस मंशा से केक काटकर सभी का मुंह मीठा किया गया।
जिला संगठन द्वारा त्रिवर्षीय कार्यकाल में अपना तन मन धन से यथेष्ट सहयोग करने हेतु स्थानीय अध्यक्ष एवम सचिव गणों को प्रशस्ति फ्रेम एवम डायरी देकर सम्मानित किया गया । अलंकरण (प्रादेशिक कार्यकारिणी बैठक ) के सफल आयोजन हेतु मंत्राणि भावना जी राठी , धमतरी अध्यक्ष कांता जी राठी एवम सचिव संगीता जी टावरी को चांदी के सिक्के देकर आभार प्रदर्शित किया गया तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम _ अनुभूति में शानदार प्रस्तुति देने हेतु सभी प्रतिभागियों को प्रोत्साहन राशि देकर उत्साहवर्धन किया गया। जिला कार्यकारिणी द्वारा भी जिलाध्यक्ष एवम जिलासचिव का सम्मान किया गया । जिला सचिव पूजा टावरी के आभार प्रदर्शन तत्पश्चात राष्ट्रगान एवम अंत में हाई टी से कार्यक्रम का समापन हुआ।