राजिम भक्तिन माता की जयंती मनाने के लिए छत्तीसगढ़ प्रदेश के स्वजातीय बंधु शुक्रवार से ही राजिम पहुंचने लगे थे। शनिवार को माता राजिम की जयंती के अवसर पर भव्य शोभायात्रा निकाली गई जिसमें हजारों लोग सम्मिलित हुए।
बताया जाता है कि सन 2008 से लेकर आज तक इतनी भव्य रैली एवं शोभायात्रा नहीं निकाली गई थी जो इस बार साहू समाज राजिम भक्तिन माता समिति के अध्यक्ष लाला साहू के नेतृत्व में देखने को मिला। धार्मिक भजनों के साथ महिला एवं पुरुषों में समाज के प्रति श्रद्धा इस शोभायात्रा को देखने के बाद स्पष्ट रूप से परिलक्षित हो रही थी। महासमुंद लोकसभा क्षेत्र के सांसद चुन्नीलाल साहू ने मंच से ही राजिम भक्तिन माता समिति के तारीफ करते हुए उनके अध्यक्ष लाला साहू के कार्यों से अत्यधिक प्रभावित हुए और कहा कि लाला साहू हर असंभव कार्य को संभव कर दिखा रहा है जिनके साथ में युवाओं की टीम है तो वरिष्ठजनों का आशीर्वाद है। वह समाज के लिए समर्पित शख्स है। समाज सेवा सीखना है तो लाला साहू उत्कृष्ट उदाहरण है। इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष टहल साहू, साहू समाज के प्रदेश उपाध्यक्ष भुनेश्वर साहू, भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ रामकुमार साहू विशेष रूप से सम्मिलित हुए। इस पूरे कार्यक्रम में नगर साहू के तमाम पदाधिकारी एवं सदस्यों का विशेष सहयोग रहा। उल्लेखनीय है कि यह शोभायात्रा नगर का भ्रमण करते हुए माता राजिम मंदिर एवं कार्यक्रम स्थल तक पहुंचे इस दौरान राजिम माता की जयकारे से पूरा प्रयाग नगरी गूंज उठा। भव्य शोभायात्रा में नगर साहू संघ के अध्यक्ष भवानीशंकर साहू, सचिव राजू साहू के साथ समस्त पदाधिकारी एवं सदस्य गण शामिल हुए। शोभायात्रा में राजिम भक्तिन माता समिति के कार्यकारी अध्यक्ष ईश्वरी साहू, महेंद्र साहू, उपाध्यक्ष नूतन साहू, उमा साहू, कोषाध्यक्ष भोले साहू, महामंत्री लोकनाथ साहू, रामकुमार साहू, वरिष्ठ जन मेघनाथ साहू, बाल किशन साहू, कमल साहू, विष्णु साहू, गजानंद साहू, चमरू राम साहू, युवा प्रकोष्ठ के संयोजक योगेश साहू के साथ सैकड़ों युवा एवं महिला प्रकोष्ठ के संयोजक शारदा साहू के साथ सैकड़ों महिला शोभायात्रा में शामिल हुए।