Home ब्रेकिंग न्यूज़ क्या छत्तीसगढ़ के रायपुर में होगी जया किशोरी और पं. धीरेंद्र शास्त्री...

क्या छत्तीसगढ़ के रायपुर में होगी जया किशोरी और पं. धीरेंद्र शास्त्री बागेश्वर धाम की मुलाकात? जानने के लिए पढ़िए पूरी ख़बर…

279
0

छत्तीसगढ़ की माटी इन दिनों भक्ति से सराबोर है। छत्तीसगढ़ में चारो ओर भक्ति की रस बह रही है। छत्तीसगढ़ के अलग-अलग जगहों में लगातार प्रसिद्ध कथा वाचको की कथाएं हो रही हैं। हाल ही में छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले के ग्राम कोकड़ी में प्रसिद्ध शिव पुराण कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा जी का आगमन हुआ था। जहां पर उनके मुखारविंद से शिवपुराण की कथा कही गई। जिसमें हर दिन लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया। लोग भगवान शिव की भक्ति में ऐसे डूबे की पंडालों में खड़े होने तक को जगह नहीं था। आयोजकों के कथा स्थल पर पार्किंग सहित सारी व्यवस्थाओं को लेकर पसीने छूट गए। पूरे आसपास के प्रदेश के लोग कथा सुनने आ रहे हैं और भक्ति रस में डूब कर भक्ति का आनंद भी ले रहे हैं। पंडित प्रदीप मिश्रा के बाद अब छत्तीसगढ़ के कुरूद नगर में प्रसिद्ध श्रीमद् भागवत कथा वाचिका सुश्री जया किशोरी जी का आगमन हो चुका है। जहां पर श्रीमद्भागवत की कथा कही जा रही है। कुरूद में होने वाली भागवत कथा में भी लाखों की संख्या में लोगों का आना हो रहा है। कथा के बीच में होने वाले भजन में लोग भक्ति से सराबोर होकर झूमने और नाचने लगते हैं। छत्तीसगढ़ इन दिनों भक्ति में डूबा हुआ है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें लोग भक्ति से झूम और नाच रहे हैं। छत्तीसगढ़ में अब प्रसिद्ध कथा वाचक धीरेंद्र शास्त्री बागेश्वर धाम जी का भी राजधानी रायपुर में आगमन होने वाला है। जिनकी कथा 17 जनवरी से प्रारंभ होकर 25 जनवरी तक रायपुर स्थित गुढ़ियारी मैदान में होगी। कथा को लेकर के गुढ़ियारी स्थित मैदान में संपूर्ण तैयारी कर ली गई है। आयोजकों का कहना है कि बागेश्वर धाम की इस कथा में लाखों की संख्या में हर दिन लोग शामिल होंगे अतः इसी आधार पर बैठने एवं पार्किंग की व्यवस्था की जा रही है। श्री बागेश्वर धाम का वीडियो सोशल मीडिया में बहुत ज्यादा वायरल है। देखा जा सकता है कि पंडित धीरेंद्र शास्त्री जी के द्वारा बहुत से समस्या का समाधान किया जाता है। वह बिना पूछे ही लोगों की समस्याओं को अपने पास रखें पट्टी पर लिख कर बता देते हैं। उनका कहना है कि बागेश्वर धाम के श्री हनुमान बालाजी जी की उन पर विशेष कृपा है। उनकी कथाओं में लाखों की संख्या में लोग भाग लेते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here