राजिम मुख्यालय में देश के पूर्व प्रधानमंत्री एं छत्तीसगढ़ राज्य देने वाले अटल बिहारी व बाजपेयी एवं पूर्व सांसद पूर्व मंत्री संत पवन दीवान के नाम पर चौक का नामकरण किया जाएगा।
ये चौक बहुत ही खूबसूरत रहेगा। बुधवार को राजिम नगर पंचायत में परिषद की बैठक में ये प्रस्ताव ध्वनिमत से पारित हुआ है। बैठक में नगर पंचायत के अध्यक्ष रेखा- जितेंद्र सोनकर, उपाध्यक्ष रेखा साहू, पार्षद पूर्णिमा चंद्राकर, लेखा महोबिया, सूरज पटेल, अधिवक्ता महेश यादव, लोकेश्वरी यादव, उत्तम निषाद, अरविंद यदु, मोती सोनकर, टिंकू सोनकर, ओमप्रकाश आडिल, विनोद सोनकर, पुष्पा गोस्वामी, एल्डरमैन ताराचंद मेघवानी, रामानंद साहू सीएमओ चंदन मानकर, तरुण ठाकुर, देव पटेल सहित नगर पंचायत का पूरा अमला मौजूद था।
बैठक में शहर के विकास पर हुई चर्चा
परिषद की ये बैठक नगर पंचायत के सभाकक्ष में आयोजित की गई थी जिसमें राजिम नगर के गणमान्य लोगों साहित्यकारों की मांग के अनुरूप छत्तीसगढ़ राज्य के निर्माता पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी एवं पूर्व सांसद पूर्व मंत्री संत कवि पवन दीवान के नाम पर चौक बनाए जाने के लिए ध्वनिमत से पार्षदों व अध्यक्ष ‘के बीच प्रस्ताव पास हुआ। इस महत्वपूर्ण बैठक में राजिम शहर के बहुत सारे विकास कार्यों से संबंधित चर्चा की गई। जिला केंद्रीय सहकारी बैंक शाखा राजिम की मांग पर भवन निर्माण के लिए स्थल के संबंध में विचार किया गया। पूरे शहर को लाइट से सजाने पर सारे लोग सहमत हुए। निश्चित रूप से राजिम शहर का विकास हुआ है। राजिम में बहुत तेजी के साथ हो रहे विकास को देखते हुए शहर के गणमान्य नागरिकों ने परिषद की तारीफ करते हुए बधाई दी है।