गरियाबंद ग्राम करचाली मे मड़ाई मेला कार्यक्रम संपन्न हुआ कार्यक्रम मुख्य अतिथि रूपसिंग साहू भाजपा नेता एवं सामाजिक कार्यकर्ता जिला गरियाबंद अध्यक्षता के रूप में पहलाद यदु सदस्य जनपद पंचायत छुरा विशेष अतिथि के रूप में विक्रम दीवान सरपंच ग्राम पंचायत करचाली के सानिध्य में शुभारंभ किया गया रात्रि कालीन छत्तीसगढ़ी नाचा पार्टी बडही साकरा जिला बालोद की प्रस्तुति हुआ समस्त ग्रामवासी द्वारा सभी अतिथि गणों को बाजा गाजा फटाका एवं राउत नाचा के साथ कार्यक्रम स्थल तक स्वागत करते हुए लाएं अतिथि उद्बोधन में श्री साहू ने कहा कि मडई महोत्सव जो कि एक प्रमुख त्यौहार के रूप में संस्कृति छत्तीसगढ़ यह त्यौहार एवं राज्य की समृद्धि परंपरा और संस्कृति को भी दर्शाता है छत्तीसगढ़ में मडई त्योहार मनाने वाली सभी ग्रामीणों एक साथ मिलकर विशेष पर्व के रूप में त्यौहार की उत्पत्ति प्राचीन भारत में हुई थी और जिन परंपराओं और उत्साह के साथ मनाया जाता है इस तथ्य को दर्शाता है कि हर क्षेत्र में संस्कृति की पहचान को तेजी से ग्रामीण अंचलों में पहचान बनती जा रही है कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री यदु जी ने उद्बोधन में कहा कि बड़े गौरव की बात है हमारे ग्राम करचाली में समाज परिवार व सभी ग्रामीण मिलकर गांव एक एकता के संदेश देने का काम कर रहा है इस अंचल में लगातार मडई महोत्सव का कार्यक्रम निरंतर रूप से चल रहा है हम सब बड़ा सौभाग्यशाली है इस महोत्सव के बहाने अपने पूरे परिवार से मिलजुल कर साथ में एकता के प्रति एक संदेश के रूप में दर्शाया जाता है कार्यक्रम के विशेष अतिथि दीवान ने अपने उद्बोधन में कहा कि हमारे ग्रह ग्राम में आप सब अतिथि के रूप में आकर गांव में कार्यक्रम में शोभा बढ़ाएं साथ ही विकास की गति को तेजी से बढ़ाने का काम आप सब के सहयोग से ग्राम पंचायत करचाली में तेजी से विकास कार्य हो रहा है आप जैसे अतिथि को हमारे बीच पाकर धन्य एवं गदगद हो गए एकदिवसीय मडई मेला कार्यक्रम में ग्रामीणों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया साथ ही उपस्थित तुकाराम दीवान उपसरपंच दीपक नेताम अध्यक्ष ग्रामीण विकास गंगाराम नेताम ग्राम प्रमुख सलटु राम यादव राधेश्याम दीवान देव नारायण साहू हेमलाल नेताम देवनाथ ध्रुव नारायण साहू सोमन गिरी गोस्वामी कमल ध्रुव मानसिंह निषाद रिखी रामगोपाल राम कृष्णा निषाद परदेसी राम ध्रुव रामसाय साहू छगन निषाद अजय शुक्ला कुमारी ध्रुव पंच गायत्री दीवान अनुसूया दीवान ममता साहू कमलेश दीवान हेमीन चक्रधारी सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाएं कार्यक्रम में आभार प्रकट भानु प्रताप साहू द्वारा एवं कार्यक्रम का मंच संचालन गणेश राम ध्रुव सरपंच ग्राम पंचायत पंक्तियां द्वारा किया गया।