गरियाबंद जिला के फिंगेश्वर ग्राम बिजली में समस्त निषाद समाज द्वारा भगवान श्री गुहा निषाद राज जयंती धूमधाम से मनाया गया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में रूपसिंग साहू भाजपा नेता एवं सामाजिक कार्यकर्ता जिला गरियाबंद कार्यक्रम की अध्यक्षता मनीष हरीत महामंत्री भाजपा किसान मोर्चा विशेष अतिथि सुखीराम निषाद अध्यक्ष 84 पाली निषाद समाज की उपस्थिति में गरिमामय कार्यक्रम संपन्न हुआ। आयोजक समिति द्वारा सभी अतिथि गण को फूल माला बाजा एवं राउत नाचा के साथ कार्यक्रम स्थल तक स्वागत करते हुए लाए।
मुख्य अतिथि श्री साहू ने अपने उद्बोधन में कहा कि गुरु निषादराज की कथा और श्री राम जी की प्रथम भेंट का दृश्य संत लोग बहुत सुंदर बताते हैं कि निषाद राज के पिता से और चक्रवर्ती महाराज से मित्रता थी वे समय-समय पर अयोध्या आया करते थे, जिस समय राजा दशरथ जी के यहां यहां प्रभु श्री राम का प्रादु भाव हुआ उस समय भी अत्यंत वृद्धा हो चुके थे किंतु लाला की बधाई लेकर वे स्वयं अयोध्या आए थे ,अवध के लाला का दर्शन कर गुरु निषाद राज को परम आनंद की अनुभूति हुई थी जब बुध गुरु निषादराज अयोध्या से छोटे निषाद और परिवार से लाला की सुंदरता का वर्णन करते रहे ,यह सब सुनकर छोटे से निषाद को रामलला देखने की बड़ी उत्कृष्टता हुई कार्यक्रम की अध्यक्षता हरित अपने उद्बोधन में कहा कि बड़ा सौभाग्य है हमारे छत्तीसगढ़ में निषाद समाज हमेशा एकता के प्रति संदेश देने का काम निरंतर कर रहा है आज निषादराज गुहा जयंती के साथ साथ समाज में समरसता बनाने का काम कर रहा है आने वाला समय में भी समाज को एक साथ जोड़कर हम सबके लिए रखना जरूरी है कार्यक्रम के विशेष अतिथि श्री निषाद ने कहा कि आप जैसे अतिथि हमारे इस मंच में आकर गौरवशाली एवं भाग्यशाली है जोकि आने से हमारे समाज का गौरव बढ़ा है और समाज के प्रति आप सबके आशीर्वाद हमेशा बना रहे और हमेशा मिलता रहेगा हमारा समाज आप सबका प्रति हमेशा सकारात्मक सोच के साथ काम करने वाली समाज है साथ ही कार्यक्रम में उपस्थित प्रमुख रूप से कीती गजेंद्र निषाद सदस्य जनपद पंचायत फिंगेश्वर टेमीन पीला चांद मांडले सरपंच ग्राम पंचायत बिजली विश्वनाथ पटेल रमेश यादव दयाराम साहू लिखन निषाद इतवारी कुर्रे संतराम यादव राजू सिन्हा मोतीराम निषाद गजेंद्र निषाद किरण सोनी टीकेश साहू सरपंच ग्राम पंचायत सिरीखुर्द ओमप्रकाश साहू सरपंच ग्राम पंचायत चरंभटठी रामाधार साहू ,गंगादीन साहू ,त्रिलोक साहू, निषाद लक्की निषाद, सुखराम निषाद ,संतोष यादव, ठाकुर ,राम यादव ,नरेश निषाद, भुनेश्वर साहू ,नानक राम साहू, मदन साहू ,अजय राय ,नंदू यादव, मोनू साहू ,प्रकाश साहू, मनोज यदु ,सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित होकर निषादराज गुहा जयंती को सफल मनाया गया ।कार्यक्रम का मंच संचालन गजेंद्र निषाद द्वारा किया गया एवं रात्रि कालीन छत्तीसगढ़ लोक कला मंच मोर पिरोहिल तेलीबांधा रायपुर की प्रस्तुति संचालक तेजराम द्वारा किया गया।