नवापारा राजिम।नगर के प्रतिष्टित शिक्षण संस्थान फूलचंद अग्रवाल स्मृति महाविद्यालय नवापारा राजिम में शिक्षा संकाय के तत्वावधान में बीएड प्रशिक्षणार्थियो के द्वारा संस्था प्रमुख प्राचार्य डॉ. शोभा गावरी की अनुमति व विभागध्यक्ष प्रोफेसर सारिका साहू के मार्गदर्शन में दो दिवसीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया तथा संस्था के प्रमुख डॉ. शोभा गावरी व उपस्थित सभी गुरुजनों का अक्षत तिलक लगाकर एवं पुष्प गुच्छ भेटकर सम्मान करते हुए प्रशिक्षणर्थियो के माध्यम से सरस्वती वंदना प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम के अगले क्रम में प्रथम सेमेस्टर के शुभम हिरवानी,अनिकेत ढ़ीढ़ी,नेमन्त वर्मा,गीतेश, विभा गौरकर,पीयूष यादव,काजल, द्रोणी, ‘महात्मा गांधी जी के बुनियादी शिक्षा की वर्तमान परिप्रेक्ष्य में प्रासंगिकता’ व ‘स्वामी विवेकानंद जी के मानव निर्माण शिक्षा’ तथा चतुर्थ सेमेस्टर के प्रशिक्षणर्थी दीक्षा श्रीवास, हरीश साहू , डिकेश कंसारी,नेहा साहू,नरेश सोनकर, खोमन ध्रव, देवचारण,नरेश,सागर ने ‘लैंगिक समानता में शिक्षा की भूमिका और महिला सशक्तिकरण’ में संगोष्ठी प्रस्तुत किये गए,जिसमे सभी प्रशिक्षणर्थियो की उपस्थिति सराहनीय रहा। इस सेमिनार मे सेमिनार प्रभारी प्रोफेसर चन्द्रहास साहू,लोमश साहू का विशेष सहयोग रहा।उक्त अवसर पर मुख्य रूप से शिक्षा संकाय के प्राध्यापको में प्रोफेसर तरुण कुमार साहू, अखिलेश शर्मा , श्रीमति नयना पहाड़िया, और संतोष शर्मा उपस्थित रहे।