नवापारा राजिम :- समीपस्थ ग्राम पंचायत पिपरौद में गाँव के उपसरपंच सहित पंचो ने गाँव के रोजगार सहायक देवक साहू की मनमानी को लेकर उसे बर्खास्त करने अभनपुर जनपद सीईओं को ज्ञापन सौंपा है. गाँव के उपसरपंच व पंचो ने बतायाकि रोजगार सहायक द्वारा बिना पंचायत प्रस्ताव के कार्य प्रारम्भ किया गया हैं. काम दूसरे जगह चल रहा हैं, और मजदूर को दूसरी जगह ले जाकर फर्जी काम किया जा रहा हैं. इस तरह से रोजगार सहायक द्वारा अपनी मनमर्जी चलाया जा रहा हैं. ऐसे में सभी ने गाँव के रोजगार सहायक देवक साहू को बर्खास्त करने की मांग की गई हैं. ज्ञापन सौंपने वालो में प्रमुख रूप से गाँव के उपसरपंच प्रेमचंद साहू, पंच नकुल साहू, चेतन साहू, गैंदलाल साहू,सुजीत, सतरूपा साहू, मनीष कुमार, सरस्वती साहू, दुर्गेश्वरी साहू व संतोषी साहू शामिल हैं. उक्त विषय को लेकर जब गाँव के रोजगार सहायक देवक साहू से जानकारी ली गई तो उन्होंने कहाकि कार्य पंचायत में प्रस्तावित हैं. हालांकि काम जल्दी जल्दी कराने के चलते गाँव के उपसरपंच व अन्य को जानकारी नहीं दी जा सकी हैं. आगे इसका ध्यान रखेंगे. गाँव के सरपंच की जगह सरपंच प्रतिनिधि ने इस मामले पर जानकारी देते हुए कहाकि गाँव में अनेको कार्य जारी हैं, सभी प्रस्तावित कार्य हैं. हो सकता हैं उपसरपंच व अन्य पंचो को इसकी जानकारी नहीं हो पाई होंगी. बाकि सभी कार्य सही ढंग से हो रहे हैं.
क्या कहते हैं जिम्मेदार अधिकारी
इस पुरे मामले पर अभनपुर सीईओं राजेंद्र वर्मा ने कहाकि बिना प्रस्ताव तो कोई भी कार्य प्रारम्भ नहीं होता हैं फिर भी आपके माध्यम से जानकारी मिली हैं, तो जल्द ही मामले की जाँच करवाकर जो उचित कार्यवाही होंगी करेंगे।