गरियाबंद जिला के खोपलीपाठ मंदिर समिति एवं सभी 16 ग्रामों के सदस्यों के अथक प्रयास व महामंडलेश्वर संत श्री गोवर्धन शरण व्यास जी सिरकट्टी आश्रम वाले के सानिध्य में पांच दिवसीय राम चरित्र मानस महायज्ञ कार्यक्रम संपन्न हुआ ।जिसमें अतिथि के रूप में रूपसिंग साहू भाजपा नेता सामाजिक कार्यकर्ता जिला गरियाबंद ने शामिल हुए। आयोजक समिति के सदस्य द्वारा श्री साहू जी का श्रीफल एवं गमछा द्वारा सम्मान किया गया साथ ही अतिथि उद्बोधन में कहा कि इस वनांचल क्षेत्र मे खोपलीपाठ धाम भी आस्था का केंद्र है आप सभी को साधुवाद देता हूं आप लोग के अथक प्रयास से लगातार रामचरित्र मानस महायज्ञ के माध्यम से समाज में समरसता एवं परिवार में जागरूकता के रूप में ग्रहण कर रहे हैं हमारे हिंदू धर्म में लगभग हर देवी-देवताओं के ऊपर कोई ना कोई ग्रंथ आदि रचा गया है तो वही ऐसा भी देवी देवता है जिन पर एक नहीं बल्कि दो-दो ग्रंथों के रचित है इन्हीं देवताओं में नाम श्री रामचंद्र जी का नाम शामिल है श्री राम के जीवन पर दो ग्रंथ रचित है एक रामायण और दूसरा रामचरित्र मानस है बात यह है कि यज्ञ की क्रिया और विधि का महत्व तो है ही परंतु क्रिया और विधि के साथ-साथ यज्ञ का उद्देश्य क्या है या अभी विचार नहीं है यदि यज्ञ का उद्देश्य यज्ञ के भावना के अनुकूल नहीं है तो इस स्थिति में शरीर के रूप में तो यहां यज्ञ है परंतु सात्विक सृष्टि से यह यज्ञ नहीं माना जाएगा महामंडलेश्वर जी के मुखारविंद से इस अंचल में लगातार राम चरित्र मानस यज्ञ सुनने का अवसर मिल रहा है साथ-साथ सभी भक्त गण एवं श्रद्धालु दिनोंदिन भक्ति में डूबते जा रहे हैं हम सभी को भवसागर पार करना है तो जरूरी है श्री राम कथा सुनना उक्त कार्यक्रम में उपस्थित बहुरसिंह दीवान अध्यक्ष खोपलीपाठ मंदिर समिति, सचिव रूपेश साहू संरक्षक पीलूराम यादव, संतोष पटेल कोषाध्यक्ष, नंदकुमार सिन्हा, विष्णु नागेश, रामअवतार यादव ,सुरेश निर्मलकर ,अशोक पटेल ,अजय शुक्ला, नारायण साहू ,राधेश्याम दीवान ,हेमलाल नेताम, गणेशराम ध्रुव, देवनारायण साहू ,भानुप्रताप साहू सहित लगभग 300 से 400 श्रद्धालुगण बैठकर राम चरित्र मानस महायज्ञ का आनंद ले रहे थे कार्यक्रम का संचालन पीलू राम यादव द्वारा किया गया।