Home other बढ़ते कदम संस्था द्वारा संचालित फिजियोथैरेपी सेंटर में न्यूनतम शुल्क पर उपचार…

बढ़ते कदम संस्था द्वारा संचालित फिजियोथैरेपी सेंटर में न्यूनतम शुल्क पर उपचार…

98
0

बढ़ते कदम संस्था के अध्यक्ष राजकुमार मंगतानी, उपाध्यक्ष प्रेमप्रकाश मध्यानी एवं मीडिया प्रभारी राजू झामनानी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि फिजियोथैरेपी सेंटर की सेवा 14 जुलाई 2017 से समय सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक बढ़ते कदम मुख्य कार्यालय मुक्तिधाम के अंदर, देवेंद्र नगर में सफलतापूर्वक संचालन किया गया । जिसमें फिजियोथैरेपिस्ट डॉ. पूजा सोनी, दो स्टॉफ एवं आधुनिक मशीनों द्वारा व एक्सरसाइज के द्वारा बेहतरीन उपचार किया जा रहा है।

संस्था बढ़ते कदम फिजियोथैरेपी सेंटर के प्रभारी अमर लखवानी, रवि केसवानी, मनोहर गंगवानी, जमियत कृष्णानी एवं गौरव नागदेव ने बताया कि निर्धन वर्ग के लोगों (रोगियो) को न्यूनतम शुल्क पर प्रतिदिन 20-30 लोगों (मरीज) उपचार किया जाता है। इसके अंतर्गत निम्न उपचार उपलब्ध है – लकवा, नसो मेें कमजोरी, झुनझुनी, बच्चों का जन्मजात लकवा एवं मसल्स में कमजोरी, फ्रेक्चर के बाद सूजन और जकड़न, कंधो की जकड़न औ ऊपर न उठ पाना, डिस्क खिसक जाने के बाद होने वाली दर्द, चलने में तकलीफ, सभी प्रकार के जोड़ों में दर्द, सरवाईकल स्पान्डीलाईट्स, हड्डी के खिसकने से होने वाला दर्द, लिंगामेंटस में सूजन एवं उसके टूटने से होने वाला दर्द, अंदरूनी चोट एवं सूजन, सिजेरियन के बाद होन वाली सूजन एवं दर्द आदि।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here