Home other सोना चांदी के दामों में आयी जबरदस्त उछाल, जाने आज का ताजा...

सोना चांदी के दामों में आयी जबरदस्त उछाल, जाने आज का ताजा रेट…

110
0

रायपुर। Gold Price Today : सोने और चांदी की कीमतों में आज उछाल दर्ज हुई है. कुछ ऊपर नीचे हो रही है. पिछले कुछ दिनों से बाजार में लगातार उछाल आ रहा था. उसके बाद बीते रोज यानी 23 जनवरी को भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ. अब एक बार फिर बाजार में दम दिखा और सोना महंगा हो गया. वहीं चांदी के दाम भी बढ़ गए हैं. अगर आप आज खरीदी का प्लान कर रहे हैं तो बैंक बाजार डाट कॉम के अनुसार जानें आज किस रेट में बिकेगा सोना और चांदी.

सोने के दाम बढ़े (Gold Price Today)
Gold Price Today : मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के बड़े बाजारों भोपाल, इंदौर, जबलपुर, रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग की बात करें तो आज यहां 24 कैरेट का 8 ग्राम प्योर गोल्ड कल के मुकाबले आज 80 रुपये महंगा बिकेगा. कुछ इस तरह रहेंगे रेट.- 22 कैरेट का स्टैंडर्ड गोल्ड 1 ग्राम- 5,328 रुपये

– 22 कैरेट का स्टैंडर्ड गोल्ड 8 ग्राम- 42,624 रुपये
– 24 कैरेट प्योर गोल्ड 1 ग्राम- 5,594 रुपये
– 24 कैरेट प्योर गोल्ड 8 ग्राम- 44,752 रुपये

चांदी हुई महंगी (Silver Price Today)
Gold Price Today : चांदी के रेट (chandi ka bhav) की बात करें तो इसमें भी 400 रुपये की तेजी आई है. आज 24 जनवरी को बाजार में कुछ इस तरह रहेंगे चांदी के भाव
– आज 1 ग्राम चांदी की कीमत 74.7 रुपये है
– आज 1 किलो चांदी की कीमत 74,700 रुपये है

कैसे तय होते हैं सोने चांदी के दाम (Gold Silver Price Today)
Gold Price Today : भारत में सोने चांदी की कीमत वायदा बाजार की ट्रेडिंग के हिसाब से तय होती है. जिस दिन ट्रेडिंग होती है उसकी आखिरी क्लोजिंग को अगले दिन के लिए बाजार भाव मान लिया जाता है. हालांकि, ये सेंट्रल प्राइज होता है. इसमें कुछ और चार्च के साथ रेट अलग-अलग शहरों में तय होता है और फिर उसको फुटकर विक्रेता गहनों में मेकिंग चर्ज लगाकर बेचता है.

22 और 24 कैरेट सोने में अंतर
Gold Price Today : 24 कैरेट गोल्ड 99.9 प्रतिशत शुद्ध होता है और 22 कैरेट लगभग 91 प्रतिशत शुद्ध होता है. 22 कैरेट गोल्ड में 9% अन्य धातु जैसे तांबा, चांदी, जिंक मिलाकर जेवर तैयार किया जाता है. जबकि 24 कैरेट सोना सबसे शुद्ध होने के कारण काफी लचीला और कमजोर होता है. इस कारण इससे गहने नहीं बनाए जा सकते.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here