Home other हरिहर रासेयो स्वयंसेवकों ने मनाया मतदाता जागरूकता दिवस…

हरिहर रासेयो स्वयंसेवकों ने मनाया मतदाता जागरूकता दिवस…

127
0

नवापारा राजिम – अंचल के प्रतिष्ठित हरिहर शासकीय उत्कृष्ठ विद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना ईकाई व्दारा आज 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया गया। जिसमें संस्था प्राचार्य श्रीमती संध्या शर्मा ने कहा कि मतदाता दिवस मनाने के कारणों सहित उसके महत्व को सभी को बताना चाहिए ताकि लोग उसके प्रति जागरूक हों और सही उम्मीदवार को चुन सकें। जिससे हमारे देश का विकास हो और निरंतर प्रगति की ओर बढ़ सके। भारत में हर साल राष्ट्रीय मतदाता दिवस 25 जनवरी को मनाया जाता है। यह भारत के प्रत्येक नागरिक के लिए अहम है। दरअसल 25 जनवरी 1950 को भारत निर्वाचन आयोग की स्थापना हुई थी और वर्ष 2011 में इसे राष्ट्रीय मतदाता दिवस घोषित किया गया। इसका उददेश्य मतदाताओं के पंजीकरण में वृध्दि करना, विशेषकर युवा मतदाताओं की भागीदारी को प्रोत्साहित करना और सार्वभौमिक वयस्क मताधिकार सुनिश्चित करना है। इस संदेश के बाद स्वयंसेवको व्दारा बैनर, पोस्टर, स्लोगन तख्ती लेकर नगर भ्रमण किया गया एवं जागरूकता लाने हेतु नारे लगाते हुए नगर के चैक-चैराहों तक पहुंचे। इस अभियान में प्रमुख रूप से कार्यक्रम अधिकारी महेशराम नेताम, एसएन देवंागन, बीएल अवसरिया, अविनाश बघेल, अशोक साहू, मधुमिता मण्डल, दुर्गेश बंजारे, संतोष छाबड़ा, महेश वर्मा, विजय गिलहरे, सोनू साहू, तोषराम ध्रुव, शिवशंकर चैहान, भूमिका साहू, सुषमा यादव, काजल चन्द्राकर, नीलम साहू, लता साहू, सोमा शर्मा, प्रवीण पटेल, सुनीता वर्मा, सौरभकुमार साहू, तोरण साहू, आंेकार साहू, अर्चना रणसिंह, नंदकुमार ध्रुव, दीनबन्धु साहू, पूर्णेन्द्र, खेमिन साहू सहित विद्यालय के स्वयंसेवक एवं शिक्षकगण शामिल थे।




हरिहर शाला में विधायक धनेन्द्र साहू करेंगे ध्वजारोहण..
नवापारा राजिम – अंचल के प्रतिष्ठित हरिहर शासकीय उत्कृष्ठ माध्यमिक शाला में गणतंत्र दिवस के अवसर पर प्रातः 9.30 बजे प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी एनसीसी, स्काउट एवं रेडक्रास के छात्रों व्दारा आकर्षक मार्चपास्ट प्रदर्शित किया जायेगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अभनपुर विधायक धनेन्द्र साहू होंगे। वहीं अध्यक्षता पालिकाध्यक्ष धनराज मध्यानी, विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ कांग्रेसी कार्यकर्ता अशोक गोलछा, संतोष विश्वास, ब्लाक कंाग्रेस कमेटी महामंत्री राजा चावला, विशेष अतिथि सेवानिवृत्त व्याख्याता एनके साहू, सेवादल अध्यक्ष बीरबल राजपूत होंगे। उक्ताशय की जानकारी जनभागीदारी समिति एवं ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष सौरभ शर्मा एवं संस्था प्राचार्य श्रीमती संध्या शर्मा ने संयुक्त रूप से दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here