नयापारा राजिम । स्थानीय श्वेताम्बर जैन मंदीर प्रांगण में आज सकल श्रीसंघ सदस्यों की उपस्थिती में बहुमान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें धर्मवीर कर्मवीर ऋषभचंद्र बोथरा को दानवीर भामाशाह अलंकरण से सम्मानित किया गया। नगर के नंदन खरतरगच्छाचार्य छत्तीसगढ़ श्रृंगार जिन पीयूष सागर जी म.सा. की पावन प्रेरणा से सिवनी- जबलपुर मार्ग पर निर्मित होने जा रहे श्री नमिउण तीर्थ ट्रस्ट बोर्ड के अध्यक्ष पद को सुशोभित करने वाले बोथरा जी का परिवार कालुराम अमरचंद ताराचंद बोथरा परिवार ने भव्य जिनालय एवं दादाबाड़ी का निर्माण करवाकर श्रीसंघ को समर्पित किया है (88 वर्ष पहले) इसी उदार व्यक्तित्व का परिचय देते हुए समय समय पर सकल श्री संघ को तीर्थाधिराज पालीताणा, समवेत शिखर की शानदार, मानदार यात्रा कराने वाले ऋषभचंद बोथरा ने अपनी सुपौत्री हिमांशी सुराना की दीक्षा नवापारा नगर में जो कि नगर की ही बेटी प्रज्ञानिधी प्रशांतमना पू. प्रियंकराश्री जी म.सा. की सुशिष्या पू. प्रवज्याश्री जी म.सा.के रूप में जिनशासन की महती प्रभावना कर रही है। दीक्षा समारोह का आयोजन मंदीर प्रांगण में किया। बसंत पंचमी के पू. प्रवज्याश्री जी म.सा. के प्रथम दीक्षा दिवस के उपलक्ष में प्रथम नमिउण तीर्थ की पावन धरा पर आपने तीर्थ परिसर में निर्मित होने वाले शालिभद्र धर्मशाला का चढ़ावा लेकर निश्चित रूप से अपनी लक्ष्मी का सदुपयोग किया। इसी परिप्रेक्ष्य आज मंदीर प्रांगण में सकल संघ ने आप श्री की धर्मवीरता कर्म वीरता को देखते हुए आपको दानवीर भामाशाह अलंकरण से विभूषित किया। आपको समर्पित अभिनंदन का पठन संघरत्न गौतम चंद पारख ने किया। तत्पश्चात संघ के वरिष्ठ सदस्य प्रकाश बोथरा, संतोष बोथरा, सतोष पारख, हेमराज पारख, अशोक बाफना, संपत दुग्गड़, शांति झाबक, वैभव बोथरा के साथ साथ संघ के अध्यक्ष शिखर बाफना, सचिव आशीष टाटिया, उपाध्यक्ष अजय कोचर एवं सहसचिव अभिषेक दुग्गड़ ने साफा, माला, दुपट्टा एवं प्रशस्ति पत्र भेंटकर दानवीर भामाशाह अलंकरण से सम्मानित किया। पायल बाफना ने बोथराजी के विशाल हृदय एवं उनके सद्गुणों का बखान करते हुए उन्हें धर्मवीर कर्मवीर बताया एवं उनके सत्कार्यों का उल्लेख किया। स्वागत समारोह का सुसंचालन अभिषेक दुग्गड़ ने किया।