Home Uncategorized राजिम पहुंचे सीएम भूपेश बघेल, कुछ ही क्षणों में आतिशबाजी के साथ... Uncategorized राजिम पहुंचे सीएम भूपेश बघेल, कुछ ही क्षणों में आतिशबाजी के साथ शुरू होगा मेले का उद्घाटन… By Dainik Chhattisgarh - February 5, 2023 197 0 FacebookTwitterPinterestWhatsApp राजिम माघी पुन्नी मेले के उद्घाटन को लेकर सीएम भूपेश बघेल का राजिम आगमन हो चुका है। सीएम भगवान राजीव लोचन का का दर्शन कर रहे हैं। जिसके बाद वे महानदी की आरती में शामिल होंगे, उसके बाद मुख्य मंच में राजिम मेले का उद्घाटन करेंगे।