Home other मुख्यमंत्री भूपेश बघेल महानदी की आरती कर राजिम माघी पुन्नी मेला का...

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल महानदी की आरती कर राजिम माघी पुन्नी मेला का करेंगे उद्घाटन…

104
0

राजिम माघी पुन्नी मेला को लेकर जिला प्रशासन गरियाबंद द्वारा तैयारी पूरी कर ली गई है। मेला को व्यवस्थित रूप देने के लिए जिला प्रशासन का हर विभाग एड़ी चोटी का जोर लगा रहा है। जिसमें कलेक्टर से लेकर के अधीनस्थ स्तर के सभी कर्मचारी अधिकारी मेला स्थल एवं महोत्सव प्रांगण में अभी रात होने तक भी डटे हुए हैं। जिला गरियाबंद के कलेक्टर प्रभात मलिक सभी विभागीय अधिकारियों को व्यवस्था को लेकर दिशा निर्देश दे रहे हैं, ताकि कल से प्रारंभ हो रहे राजिम मांघी पुन्नी मेले में आए श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की समस्याओं को सामना ना करना पड़े। राजिम मांघी पुन्नी मेला का आगाज 5 फरवरी से हो रहा है जो 18 फरवरी महाशिवरात्रि तक चलेगा। राजिम मेले में किसी भी प्रकार की अपराध को रोकने के लिए पुलिस प्रशासन द्वारा पूरे राजिम को सीसीटीवी कैमरे से लैस कर दिया गया है। ताकि कोई भी अपराधी किसी अपराध को अंजाम ना दे सके। साथ ही साथ सभी जिलों से अतिरिक्त पुलिस बल को मेला स्थल सहित सभी स्थानों में तैनात कर दिया गया है। जल संसाधन विभाग के द्वारा सभी प्रमुख स्थानों पर पेयजल की व्यवस्था की गई है। राजिम के सभी मुख्य मार्गों को लोक निर्माण विभाग द्वारा डामरीकृत किया गया है। प्रमुख रूप से राजीव लोचन पहुंच मार्ग, बस स्टैंड मार्ग, गरियाबंद मार्ग सहित राजीव लोचन मंदिर की ओर जाने वाली सभी मुख्य सड़कों पर डामर बिछाने का कार्य किया गया है। इस बार पूर्णिमा का दिन रविवार पड़ रहा है जो अवकाश का दिन होता है जिसके चलते मेले में शुरू से ही काफी भीड़ देखने को मिलेगी। सुबह होते ही श्रद्धालु गण त्रिवेणी में स्नान कर भगवान श्री राजीव लोचन एवं कुलेश्वर नाथ महादेव के दर्शन करेंगे। जिसके बाद मीना बाजार झूला झूल कर आनंद लेंगे साथ ही दुकानों से सामान की खरीदारी भी करेंगे।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल गंगा आरती कर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का करेंगे उद्घाटन इस बार प्रथम दिवस मुख्यमंत्री भूपेश बघेल गंगा आरती करने के पश्चात मुख्य महोत्सव स्थल पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे प्रोटोकॉल के अनुसार शाम सात बजे मुख्यमंत्री जी राजिम पहुंचकर भगवान श्री राजीव लोचन का दर्शन कर महानदी तट पर मां महानदी मैया की आरती करने के बाद आम जनमानस को संबोधन कर महोत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे। कार्यक्रम में धर्मस्व एवं पर्यटन मंत्री ताम्रध्वज साहू, सहित अन्य मंत्री गण उपस्थित रहेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here