Home other जिस गांव में साधु संत का आगमन होता है उस गांव...

जिस गांव में साधु संत का आगमन होता है उस गांव में सुख,शांति और समृद्धि आती है : रूपसिंग साहू

86
0



गरियाबंद : ग्राम हरदी (छुरा) समस्त ग्राम वासियों के अथक प्रयास एवं महामंडलेश्वर संत सिया गोवर्धन शरण व्यास के सानिध्य में पाँच दिवसीय रामचरितमानस महायज्ञ कार्यक्रम में शामिल हुए रूपसिंग साहू भाजपा नेता एवं सामाजिक कार्यकर्ता जिला गरियाबंद ने पूजा अर्चना कर संत रामानंद शरण महाराज जी श्रीफल एवं गमछा भेंट कर आत्मीय स्वागत कर आशीर्वाद लिया,अतिथि उध्बोधन में श्री साहू ने कहा की बड़े सौभाग्य बात है कि ग्राम हरदी के पावन धारा में पाँच दिवसीय श्रीरामचरितमानस महायज्ञ के कथा वाचक राम शरण महाराज जी के मधुर वाणी से हम सबको सुनने का अवसर मिल रहा है जिस गांव में साधु संत का आगमन होता है उस गांव में सुख,शांति और समृद्धि आती है साथ ही हम सभी को हिंदू समाज के नाते भगवान भोले शंकर महादेव व श्री राम कथा के माध्यम से समाज में प्रेरणा के रूप में हमें ग्रहण करना चाहिए। आप सभी ग्रामवासी कथा सुनकर आत्मसार करना जरूरी है, साथ ही नया पीढ़ी की युवक-युवतियों को बताना होगा समाज में परिवार में कैसे भगवान राम की कथा सुनने से सुख ,शांति और समृद्धि आती है उक्त कार्यक्रम में उपस्थित संतु राम ध्रुव सरपंच ग्राम पंचायत हरदी, लखन तिवारी ग्राम प्रमुख, मोहन ध्रुव, भरत साहू, रूपनाथ बंजारे, हेमलाल नेताम,राधेश्याम दीवान, देव नारायण साहू ,देवनाथ ध्रुव, भानु प्रताप साहू, विक्रम दीवान, पहाड़ सिंह, श्रीमती निर्मला ध्रुव पूर्व सरपंच सहित लगभग 100 से 200 के बीच ग्रामीण कथा सुन रहे थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here