Home other बेरोजगार युवाओं के लिए अच्छी खबर, इन जिलों में बड़े पैमाने पर...

बेरोजगार युवाओं के लिए अच्छी खबर, इन जिलों में बड़े पैमाने पर भर्ती, जल्दी करें आवेदन…

148
0

जिला रोजगार कार्यालय नियोजक (निजी संस्था) तथा आवेदक के मध्य एक प्लेटफार्म उपलब्ध कराता है तथा यह नियुक्ति केवल निजी क्षेत्र के संस्थाओं में कार्य के लिए किया जाता है। चयन संबंधी कार्यवाही नियोजक द्वारा ही किया जाना है, अतः पद, संस्था, कार्य, वेतन व अन्य विस्तृत जानकारी कैम्प में उपस्थित नियोजक या प्रतिनिधि से संपर्क कर प्राप्त की जा सकती है। प्लेसमेंट कैम्प में सम्मिलित होने के लिए इच्छुक अभ्यर्थी को अपने समस्त शैक्षणिक प्रमाण पत्र, स्थायी जाति व निवास प्रमाण पत्र, रोजगार पहचान पत्र, आधार कार्ड, 2 पासपोर्ट साईज फोटो व अन्य प्रमाण पत्रों (जो पद हेतु आवश्यक हो) की मूलप्रति एवं छायाप्रतियों के साथ नियत समय में जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र, जिला न्यायालय रोड, कवर्धा, जिला कबीरधाम में उपस्थित हो सकते है। इस हेतु किसी भी प्रकार का मार्ग व्यय देय नहीं होगा।


सूरजपुर जिला रोजगार एवं मार्गदर्शन केन्द्र सूरजपुर के द्वारा 20 फरवरी 2023 को समय 10 बजे से 2 बजे तक कार्यालय परिसर में प्लेसमेन्ट कैम्प का आयोजन किया गया है। जिसमें निजी क्षेत्र बॉम्बे इंटेजीजेन्स सेक्यूरिटी इंडिया लिमिटेड रायपुर, छ.ग. के द्वारा सुरक्षा कर्मी के 90 पदों पर भर्ती किया जायेगा। जिसकी शैक्षणिक योग्यता 10 वीं उत्तीर्ण, कार्यस्थल रायपुर सिटी, उरला, सिलतारा जिसका संभावित वेतन 12500 से 15000 रुपये प्रतिमाह है।

ऐसे इच्छुक आवेदक जो उपरोक्त योग्यता रखते हैं वे अपने साथ शैक्षणिक योग्यता की अंक सूची, निवास, जाति, रोजगार कार्यालय का पंजीयन कार्ड, चरित्र प्रमाण पत्र की मूल प्रति एवं दो पासपोर्ट साईज तथा वर्दी हेतु 5450 रुपये देय होगा। जिसमें उक्त दिनांक को शिविर में उपस्थित होकर अवसर का लाभ उठा सकते है।


दुर्ग जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र में 8 फरवरी को समय 10.30 बजे से प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया जाएगा। प्लेसमेंट कैंप में निम्र नियोजक जिसमें भारती प्लेसमेंट द्वारा सिक्योरिटी गार्ड के लिए 48, मार्केटिंग के लिए 8, मैनपावर ऑफिसर के लिए 4 एवं कंपनी सुपरवाइजर के लिए 2 पद रिक्त है। फाईंड दक्ष द्वारा वेल्डर फिटर के लिए 30, फिटर के लिए 15, जीईटी मेक के लिए 5, जीईटी इले. के लिए 5, आईटीआई के लिए 5, सिक्योरिटी गार्ड के लिए 30, मैकेनिकल हेल्पर के लिए 10, एजुकेशन प्रोमोटर के लिए 5. मार्केटिंग एक्जीक्यूटिव के लिए 15, सेल्स एक्जीक्यूटिव के 15, सेल्स रिप्रेजेंटेटिव के लिए 10, क्वालिटी इंस्पेक्टर के 5, कम्प्यूटर ऑपरेटर के 2 एवं सुपरवाईजर के 2 पद रिक्त है। वन स्टॉकिंग एंड साल्यूसन द्वारा कन्टेट राईटर के 1, रिलेश्नशिप मैनेजर के 6, कस्टमर एक्जीक्यूटिव ऑफिसर के 3, डाटा प्रोसेसिंग ऑपरेटर के 5, सीनियर अकाउंटेंट के 1, मैनेजर के 1, क प्यूटर ऑपरेटर के 1, आटोकार्ड के 2, डेवलपमेंट मैनेजर बीडीएमए बीडीई के 6 एवं 6 एवं रिसेप्शनिस्ट के 6 पद रिक्त हैं। कुल 288 पदों के लिए प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया जाएगा।

राजनांदगांव जिला रोजगार कार्यालय तहसील परिसर राजनांदगांव में 9 फरवरी को एलर्ट एसजीएस प्राईवेट लिमिटेड रायपुर द्वारा प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया जाएगा। प्लेसमेंट कैम्प के माध्यम से हेडगार्ड, सिक्यूरिटी गार्ड, मार्केटिंग, कारपेंटर एवं वर्किंग पार्टनर के पद की भर्ती की जाएगी भर्ती के लिए इच्छुक एवं पात्र अभ्यर्थी निर्धारित तिथि एवं स्थान में अपने समस्त आवश्यक दस्तावेजों के साथ प्लेसमेंट कैम्प में शामिल हो सकते है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here